मध्यप्रदेश न्यूज़: जिला अस्पताल में सर्पदंश पीड़िता के झाड़फुंक का वीडियो हुआ वायरल।
- अस्पताल पहुंचे कलेक्टर लगाई फटकार।
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल से हमेशा विवादों में रहने वाले जिला चिकित्सालय से एक और बड़ा मामला सामने आया है बड़ी खबर बैतूल से सामने आ रही है जहां आज के इस साइंस के युग में भी झाड़फुंक का सहारा लिया जा रहा है,बताया जा रहा है कि ग्राम बजरवाड़ा की एक युवती को कोबरा सांप ने डस लिया था जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां आज के इस साइंस से भरे युग में भी अंधविश्वास की एक बानगी देखने को मिली। सर्पदंश पीड़िता का जिला अस्पताल में डॉक्टरी इलाज के बीच अस्पताल स्टॉप की मौजूदगी में परिवार जन द्वारा एक तांत्रिक से झाड़फुंक कराई जा रही थी।
इसे भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश न्यूज़: पिता को पीट रहे बदमाश को बेटी ने सिखाया सबक, लोगों ने कहा, बेटी तो आखिर बेटी ही होती है..
जिसका किसी ने वीडियो बनकर वायरल कर दिया,वीडियो वायरल होते ही जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी जनसुनवाई छोड़कर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने अस्पताल स्टॉप को जमकर फटकार लगाई,बताया जा रहा है कि वही कलेक्टर ने दो नर्स सहित वार्ड बॉय पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए। फिलहाल सर्पदंश की पीड़ित युवती खतरे से बाहर बताई जा रही है।
What's Your Reaction?