Sitapur News: करवा चौथ के अवसर पर बाजारों में दिखी रौनक।
हिन्दू धर्म में महिलाओं का मुख्य त्योहार करवा चौथ रविवार को बड़ी धूम-धाम से मनाया गया जिसको लेकर कल बाजार...
नैमिषारण्य \ सीतापुर। हिन्दू धर्म में महिलाओं का मुख्य त्योहार करवा चौथ रविवार को बड़ी धूम-धाम से मनाया गया जिसको लेकर कल बाजार में चहल पहल दिखी। करवा चौथ का पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष पर्व माना जाता है। शादीशुदा महिलाएं साल भर इस पर्व का बेसब्री से इंतजार करती हैं. इस दिन के लिए वह खास तैयारियां करती हैं। श्रृंगार सुहाग के लिए बाजारों से चुन-चुनकर चीजें खरीदती हैं. साड़ी से लेकर 16 श्रृंगार व्रत में काफी अहम माने जाते हैं।
श्रृंगार में सबसे अहम होती है सुहाग की चूड़ियां. इस पर्व के लिए महिलाएं अलग-अलग रंगों की डिजाइन वाली चूड़ियां खरीदती हैं। इसी करवा चौथ पर्व के चलते कल रविवार को नैमिषारण्य स्थित छोटी बाज़ार व अटवा बाज़ार में सुहाग व ब्यूटी पार्लरों की दुकानों पर महिलाओं की अत्यधिक भीड़ देखने को मिली वही सुहागन स्त्रियां करवा चौथ की तैयारी को लेकर काफी उत्सुक दिखी हिंदू परिवार मे करवा चौथ एक महत्वपूर्ण त्यौहार है जिसमें पत्नियां अपने पतियों की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं जनश्रुति के अनुसार यह त्यौहार पति-पत्नी के प्रेम और समर्पण का प्रतीक है।
इस त्यौहार के लिए बच्चे भी पूजा सामग्री बेचने के लिए बज़ारों मैं जुटे खेतों से सींक निकाल कर लाते हैं और घर घर जाकर बेचने का काम करते हैं बच्चे करवा चौथ की पूजन की सामग्री बाज़ार मे बेचकर पैसा इकट्ठा करने में जुटे हैं जिससे आने वाले दीपावली त्योहार को धूमधाम से मना सकें।
Also Read- Hathras: मेरे सजना की लंबी हो उमरिया...... सुहागिन महिलाओं ने किया चन्द्र दर्शन, मनाई करवा चौथ
What's Your Reaction?









