हरदोई न्यूज़: तीन माह से नलकूप खराब, किसानों के सामने सिंचाई का संकट।

कछौना\हरदोई। सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते विकासखंड कछौना की ग्राम सभा टिकारी के ग्राम शिवपुरी का नलकूप तीन माह से खराब पड़ा है। जिससे किसानों की सिंचाई का कार्य प्रभावित है। वही बेजुबान पशु पक्षी पानी के अभाव में बेहाल हैं। किसानों ने पूरे मामले की सूचना क्षेत्र विधायक रामपाल वर्मा को अवगत कराई, विधायक ने उच्च अधिकारियों को नलकूप को शीघ्र ठीक कराने का निर्देश दिया।
बताते चले विकासखंड कछौना की ग्राम सभा टिकारी के गांव शिवपुरी का नलकूप नंबर 44 तीन माह से मोटर खराब होने के कारण बंद पड़ा है। जिससे किसानों की फसल की सिंचाई प्रभावित हो रही है। ग्राम सभा में सिंचाई का कोई अन्य साधन नहीं है।
किसानों ने इसकी सूचना नलकूप ऑपरेटर से लेकर उच्च अधिकारियों से की। परंतु विभागीय अधिकारियों ने सुध लेना मुनासिब नहीं समझा। वहीं किसानों के अनुसार ऑपरेटर नदारद रहते हैं। जबकि सरकार की प्राथमिकता में किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करना है। किसानों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने उच्च अधिकारियों को नलकूप को शीघ्र ठीक कराने का निर्देश दिया है।
What's Your Reaction?






