Deoband News: द दून वैली में विजयादशमी की धूम।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में छोटे बच्चों द्वारा भारतीय सांस्कृतिक झलक से सराबोर कार्यक्रमों में,श्री राम चरित्र ...
देवबंद: द दून वैली पब्लिक स्कूल मे भारतीय सांस्कृतिक पहचान पर्व के अवसर पर विजयदशमी के पर्व को धूमधाम से रावण दहन के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के सभागार में भगवान श्री राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवल एव पुष्पार्चन से स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, मैनेजर सुमन सिंघल, प्रधानाचार्या सीमा शर्मा, क्वालिटी हेड अर्चना शर्मा, ब्रांच हेड तनुज कपिल व उप-प्रधानाचार्य हरदीप सिंह ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में छोटे बच्चों द्वारा भारतीय सांस्कृतिक झलक से सराबोर कार्यक्रमों में,श्री राम चरित्र और आदर्शों की प्रस्तुतियों का शानदार आयोजन किया गया इस अवसर पर बच्चों द्वारा बेहतरीन नाटकों,गीतो के माध्यम से श्रीराम कथा का सजीव चित्रण किया गया कार्यक्रम के अंत में स्कूल ग्राउंड में रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के विशाल काय पुतलो का स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता व प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने बुराई के अंत के रूप में अग्नि प्रज्जवलित कर दहन किया।
रावण दहन के अवसर पर शानदार आतिशबाजी के प्रदर्शन से बच्चों में उल्लास का वातावरण देखने के मिला कार्यक्रम के अंत में स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों से अपनी कमियों व बुराइयों पर अंकुश लगा कर श्री राम जैसे व्यक्तित्व निर्माण और मर्यादित आचरण के लिए प्रेरित किया तथा प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने श्रीराम के व्यक्तित्व, कृतित्व तथा उनके संर्पूर्ण जीवन की त्याग व तपस्या का सरल भाषा में रेखाचित्र खींचकर बच्चों को श्रीराम जैसे बनने के लिये प्रोत्साहित करते हुए सभी की विजयादशमी की शुभकामनाएं प्रेषित की।
Also Read- नारी को सम्मान देने वाला समाज होता है समर्थ और शक्तिमान : मुख्यमंत्री
What's Your Reaction?