सम्भल न्यूज़: पति की हत्या कराने का पत्नी पर आरोप, चार पर केस दर्ज।

उवैस दानिश \ सम्भल। पत्नी के साथ ससुराल से घर जा रहे युवक की दिनदहाड़े हत्या केस में पुलिस ने पत्नी समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दिनदहाड़े हत्या की सनसनीखेज वारदात धनारी थाना के गांव गौरीपुरा की है जहां के युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया।
वहीं पुलिस ने इस मामले में युवक के पिता की तहरीर पर युवक की पत्नी तथा उसके तीन अग्यात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस के अनुसार युवक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज हुआ है प्राथमिकी के अनुसार युवक की पत्नी के कुछ लोगों के साथ अवैध संबंध थे। आपत्तिजनक स्थिति में उसने पत्नी को पकड़ लिया था।
इसे भी पढ़ें:- सनसनीखेज: दोस्त ने मारा थप्पड़ तो गोली मारकर कर दी हत्या, कई दिनों से था फरार, पुलिस ने दबोचा
रक्षाबंधन के दिन युवक ससुराल गया था जहां से आज घर लौट रहा था पत्नी ने अपने साथियों से हत्या करा दी पूरे केस के संबंध में आज एसपी ने दोबारा अपना अपडेटिड बयान देकर केस दर्ज होने से संबंधित कार्रवाई को बताया है। यहां आपको बता दें कि जून में युवक की शादी हुई थी और सिर्फ दो महीने में ही जन्मजन्मांतर का बंधन खत्म हो गया।
What's Your Reaction?






