Sambhal News: शांति बहाली के लिए उठाए जा रहे हैं हर मुमकिन कदम- कमिश्नर
सम्भल में जुम्मे की नमाज शांतिपूर्वक पुलिस की कडी सुरक्षा के बीच संपन्न होने पर मीडिया से बात करते हुए कमिश्नर आन्जनेय कुमार ने कहा ...
रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल में जुम्मे की नमाज शांतिपूर्वक पुलिस की कडी सुरक्षा के बीच संपन्न होने पर मीडिया से बात करते हुए कमिश्नर आन्जनेय कुमार ने कहा कि हमने वह सारे कदम उठाए हैं जो जरूरी है पाबंद करना हमारे लिए आवश्यक है मुचलके उनको जिम्मेदार बनाने के लिए होता है ताकि वह कोई और अनुत्तरदायी तरीके से कोई काम न कर सके। हम पहचान के लिए सभी काम कर रहे हैं उनके पोस्टर भी जारी किए गए हैं लोगों के बीच जा रहे हैं उन सब की पहचान के लिए अगर जरूरी हुआ तो इसके पीछे के तत्व के बारे में कोई सूचना देता है उसको रिवॉर्ड के लिए भी हम कह रहे हैं जिसने भी सम्भल को डिस्टर्ब करने की कोशिश की है उसको सबके सामने लाएंगे जो भी स्टेप हमें उठाने होंगे हम उठाएंगे।
साथ ही उन्होंने बताया सम्भल में जहां उपद्रव हुआ था जामा मस्जिद में और हर एक जगह पर पीस फुली नमाज संपन्न हो गई है और हम आगे का रास्ता पीस फुली आगे लेकर जाना चाहते हैं लोगों से बातचीत जारी है विश्वास बहाली के लिए सही है एरिया में बात करने निकल भी रहे हैं बड़ी बात यह है कि अब लोग हमारे पास अपनी बात शेयर करने के लिए आ भी रहे हैं। इस घटना के बारे में सारे इनपुट मिल रहे हैं हम लोग इसके जो जिम्मेदार हैं उनको चिन्हित कर सके अब तक 300 से ज्यादा लोग चिन्हित हो चुके हैं 30 गिरफ्तारियां हुई है अभी हमारा पूरा फोकस इस बात पर है कि एविडेंस कलेक्शन करें। आगे हम जो भी अरेस्टिंग कर रहे हैं उसमें कोई जल्दबाजी नहीं है हमारा फोकस सिर्फ इस बात पर है जिन्होंने इसकी प्लानिंग की है उनकी पहचान करवाएं इसमें बड़ी बात यह है कि इसमें पूरे सम्भल का रिएक्शन नहीं था कुछ लोगों के द्वारा जो चुनिंदा है 4 या 5 साल बाद इस तरह की घटना हुई है हम इसका उद्देश्य जानने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस प्रशासन पर जो सवाल उठ रहे हैं उसे पर कमिश्नर ने बोलते हुए कहा सीधी सी बात है जिस जगह पर यह घटना हुई जहां मस्जिद पर जो सीढ़ियां चढ़ने की है वह थोड़ी ही दूरी पर थी उपद्रवी उन सीडियां पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे उनका उद्देश्य था सर्वे टीम पर हमला करना रहा होगा हो सकता है स्ट्रक्चर को ही नुकसान पहुंचाना चाह रहे हो यह कई सारी चीज थी जिसको समय रहते पुलिस ने रोक दिया हमने जो जो स्पेस होते हैं उन सभी को अपनाया अत्यतन जो कदम बरतने थे वह बरते दुकान बंद कराई ड्रोन कैमरे लगवाए पुलिस की तैनात की पांच कंपनी पीएसी तैनात की गई बेरी केटिंग की गई इशारा साफ था कि कोई इधर न आए अब जैसे कहा जा रहा है इतने सारे उपद्रवी एक साथ एकत्र हुए पुलिस को अंदाज़ न हुआ वहां पर लोग घूम रहे होंगे पकड़ पकड़ कर कहने लगे और एकत्र तो नहीं होंगे तब कहा जाएगा दमन किया जा रहा है बहुत सीधी सी बात है जो इनपुट था उसके हिसाब से लोगों को विश्वास में लेकर जो भी चीज हम कर सकते थे हमने किया अब उधर से पथराव हुआ पथराव जब होता है या इस तरह का उपद्रव होता है पहले हमने लोगों को समझ कर वापस किया फिर लाठी चार्ज किया आंसू गैस के गोले छोड़ें सबसे बड़ी हमारी सफलता है के ना तो हमने इसको फ्लोरो अप हमने बहुत कम समय में इसको कंट्रोल भी कर लिया सबसे इंपोर्टेंट बात यह है उसके बाद कोई भी चीज नहीं हुई।
Also Read- Sambhal News: सम्भल में जुम्मा मुबारक- सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत पर लगाई रोक।
यह हमसे ज्यादा सम्भल के लोगों की सफलता है की समय रहते उन लोगों ने इन सब चीजों को पहचान हमारा सहयोग किया विश्वास बहाली एक हुई प्रशासन व संभल के लोग कहीं पर भी असफल नहीं रहे इसमें एक घटना बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण रही सम्भल को काफी पीछे कर दिया और हमारी पूरी कोशिश है कि हम फिर से इसको आगे ले जाएं सपा के डेलिगेशन पर बोलते हुए कमिश्नर ने कहा अभी तो जिलाधिकारी का आदेश बरकरार है बाहरी व्यक्ति कोई भी सम्भल में नहीं आएगा पर मेरा तो सभी से अनुरोध है की किसी तरह से घटना हुई कि उसके बाद हम शांति कायम रखने में सफल रहे जुम्मे की नमाज भी शाह कुशल हुई है।
इसके बाद वह हमें थोड़ा सा समय दें सब कुछ एकदम सामान्य हो जाएगा जिस विश्वास बहाली के हम कदम उठा रहे हैं एक बार वह हो जाए इसके बाद हम किसी को नहीं रोकेंगे इतनी जल्दी क्या है आने की परिवार वालों से मिलना है कैसे भी मिल सकते हैं अगर किसी से बातचीत करनी है तो हम नहीं रोकेंगे अगर किसी के आने से माहौल बिगड़ सकता है कि वह जिम्मेदार लोग है इस बात को समझते हैं वह भी नहीं चाहेंगे कि यहां का माहौल बिगड़े मेरी अपील है हमें समय दें उसके बाद जो चाहे वह आए।
What's Your Reaction?