Sambhal News: कांग्रेसियों के प्रतिनिधि मंडल से कमिश्नर ने किया सम्भल न आने का अनुरोध।
कांग्रेस पार्टी का 19 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 2 दिसंबर को यूपी के सम्भल जाएगा, ताकि शाही जामा मस्जिद परिसर में अदालत के आदेश के बाद ...
उवैस दानिश, सम्भल
कांग्रेस पार्टी का 19 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 2 दिसंबर को यूपी के सम्भल जाएगा, ताकि शाही जामा मस्जिद परिसर में अदालत के आदेश के बाद भड़की हिंसा के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने कहा कि निषेधाज्ञा के कारण 10 दिसम्बर तक किसी के भी जिले में आने पर रोक है। तो वही कमिश्नर ने 10 दिसंबर से पहले किसी से भी सम्भल न आने का अनुरोध किया है।
Also Read- Sambhal News: सम्भल हिंसा की जांच करने पहुंची न्यायिक टीम।
24 नवंबर को सम्भल में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से संवेदनाएं व्यक्त करने व भड़की हिंसा की जानकारी जुटाने के लिए हर पार्टी अपना डेलिगेशन सम्भल भेजने की तैयारी में है। तो वही डीएम राजेन्द्र पेंसिया द्वारा बाहरी व्यक्ति के सम्भल आने पर रोक लगाई गई है। कांग्रेसियों ने सम्भल में हुई हिंसा पर दो दिसंबर को अपना डेलिगेशन सम्भल भेजने का ऐलान किया है। तो वही कमिश्नर ने 10 दिसंबर से पहले सम्भल आने वाले सभी लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि जिलाधिकारी की तरफ से 10 दिसंबर तक सम्भल आने पर प्रतिबंध है। सम्भल की स्थिति बहुत तेजी से सामान्य हो रही है पूरी तरह से अगर स्थिति सामान्य हो जाएगी तो हम किसी को नहीं रोकेंगे। सभी लोगों से अनुरोध करते हुए कमिश्नर ने कहा कि 10 दिसंबर तक कोई सम्भल नहीं आये। समीक्षा करने के बाद 10 दिसंबर के बाद कोई भी आना चाहेगा तो आ सकता है।
बिग ब्रेकिंग #सम्भल
सम्भल उपद्रव में कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह का बड़ा बयान, चार सौ से ज्यादा उपद्रवियों की हुई पहचान, साक्ष्य के साथ होगी कार्यवाही, दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही।@sambhalpolice pic.twitter.com/ySlQjJcEqu — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) December 1, 2024
What's Your Reaction?