सम्भल न्यूज़: ई-कचरा फैक्ट्री संचालक पर बारह लाख का जुर्माना।
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल में पकड़ी गई ई-कचरा फैक्ट्री मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है जीएसटी विभाग ने फैक्ट्री संचालक पर बारह लाख का जुर्माना लगाया है मामले में दो आपराधिक केस दर्ज किए गए हैं सम्भल नगर पालिका का सभासद हाजी पप्पू पाल्यूशन कंट्रोल एक्ट के नियमों के विरुद्ध फैक्ट्री में ई-कचरा जला कर मैटल से सिल्लियां बना रहा था।
इसे भी पढ़ें:- सम्भल न्यूज़: पति की हत्या कराने का पत्नी पर आरोप, चार पर केस दर्ज।
पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड पूर्ति महकमा पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने 13 अगस्त को सम्भल के बिछौली गांव में संचालित ई-कचरा नि:स्तारण की फैक्ट्री को पकड़ा था। डीएम ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इलैक्ट्रानिक प्लेट के पार्ट्स निकालने की एनओसी की ओट में संचालक ई-कचरे को जलाकर उससे मैटल निकालता था मौके से बाल श्रमिक मिले थे जिनसे खतरनाक काम कराया जा रहा मैटल की सिल्लियां बनाई जा रही थीं वहीं मैटीरियल जलाने को गैस सिलेंडर भी मौके से मिले थे। फैक्ट्री से पैंतीस लाख का माल मिला है जीएसटी विभाग ने संचालक पर बारह लाख का जुर्माना लगाया है दो केस दर्ज किए गए हैं फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है स्थाई बंदी को कार्यवाही की जा रही है।
What's Your Reaction?