बलिया न्यूज़: महिला मत्स्य पालकों को अनुदान पर मिलेगा एरियेटर सिस्टम, 19 तक करें आवेदन। 

Aug 7, 2024 - 20:06
 0  18
बलिया न्यूज़: महिला मत्स्य पालकों को अनुदान पर मिलेगा एरियेटर सिस्टम, 19 तक करें आवेदन। 


Report-S.Asif Hussain zaidi

बलिया: जनपद में सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना नाम की एक नवीन योजना महिला मत्स्य पालकों के लिए शुरू की गयी की गयी है। इस योजना के तहत हैचरी स्वामी, निजी क्षेत्र एवं पट्टे पर आवंटित ऐसी महिला मत्स्य पालक, जिनके पट्टे की अवधि कम से कम पाँच वर्ष अवशेष हो, पात्र होंगी। इस परियोजना के तहत 0.50 हेक्टेयर के तालाब में दो हार्सपावर के एक क्वाड पैडिल व्हील एरियेटर एवं एक हेक्टेयर या उससे बड़े तालाब में अधिकतम दो एरियेटर प्रति महिला मत्स्य पालक, जिनके तालाब की वर्तमान उत्पादकता कम से कम 4-5 टन प्रति हेक्टेयर हो, की उत्पादकता में वृद्धि के लिए अनुदान दिया जायेगा।

इसे भी पढ़ें:- नेपाल में हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, नेपाली पायलट सहित चार चीनी पर्यटकों की मौत।

योजना पूर्णतः महिला मत्स्य पालकों के लिए है। इस योजना में आनलाइन आवेदन 5 अगस्त से शुरू है, जो 19 अगस्त तक विभागीय वेवसाइट http://fisheries.up.gov.in पर किया जा सकेगा। इस परियोजना में इकाई लागत 75 हज़ार प्रति यूनिट पर सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को 50 प्रतिशत अनुदान तथा अनुसूचित जाति की महिलाओं को 60 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया तथा आवेदन के साथ अपलोड किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विभागीय वेवसाइट http://fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है। मत्स्य विभाग के कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, बलिया में किसी भी कार्य दिवस विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।