बलिया न्यूज़: परिवहन मंत्री ने बंधवाई महीला आरक्षियों से राखी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मनाया गया रक्षाबंधन पर्व, मंत्री ने सभी को उपहार संग दिया शुभाशीष।

Reporter- S.Asif Hussain zaidi
बलिया: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भाई-बहन के अटूट प्रेम के पर्व रक्षाबंधन पर सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महिला आरक्षियों से राखी बंधवाई। इस दौरान दर्जनों आरक्षियों ने मंत्री दयाशंकर सिंह को मिष्ठान खिलाकर राखी बांधी। मंत्री ने सभी को उपहार के साथ ही शुभाशीष दिया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि भाई-बहन के अटूट प्रेम के इस पावन पर्व पर सभी आरक्षियों से राखी बंधवा कर अभिभूत हूं। इस दिन सभी भाइयों को अपनी बहनों से राखी बंधवाने का इंतजार रहता है।
इसे भी पढ़ें:- कन्नौज: सीडीआर में चौंकाने वाला खुलासा; घटना वाले दिन के मिले अहम सबूत
लेकिन सभी महिला आरक्षी ड्यूटी की वजह से अपने घर नहीं जा सकीं हैं। ऐसे में आज सभी आरक्षियों का भाई बनकर उनसे राखी बंधवाना मेरे लिए भी सौभाग्य की बात है। कहा कि प्रयास रहेगा की प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन बंधन पर इनसे राखी बंधवाएं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सिंह आदि अधिकारियों ने भी आरक्षियों से राखी बंधवाई। इसके बाद मंत्री दयाशंकर सिंह निधरिया स्थित निराश्रित केंद्र पर भी पहुंचे और वहां मौजूद सभी बच्चियों से राखी बंधवाई। यहां भी मंत्री ने सभी को उपहार व मिष्ठान के साथ शुभाशीष दिया। इस दौरान मंत्री ने सभी किशोरियों से उनकी समस्याओं के बाबत पूछा और समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान अनिल पांडेय, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, हर्ष सिंह, ध्रूप सिंह, अरुण सिंह, अमरीश पांडेय आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






