Hardoi: स्व. विश्राम सिंह यादव की 17वीं पुण्यतिथि पर विशाल श्रद्धांजलि सभा, 'वोट बचाओ संकल्प दिवस' के रूप में मनाया गया।
समाजवादी विचारक व पूर्व विधायक स्व. विश्राम सिंह यादव की 17वीं पुण्यतिथि पर कटियारी डिग्री कॉलेज हरपालपुर में एक विशाल
हरदोई। समाजवादी विचारक व पूर्व विधायक स्व. विश्राम सिंह यादव की 17वीं पुण्यतिथि पर कटियारी डिग्री कॉलेज हरपालपुर में एक विशाल श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई जिसे वोट-बचाओ संकल्प दिवस के रूप मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी एवं प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मा. राजपाल कश्यप ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की स्व. विश्राम सिंह यादव संघर्षो के प्रेणास्रोत थे, स्व. विश्राम सिंह यादव ने हरदोई में जो समाजवादी अलख जगाई हमें उसी को जलाये रखना है जिसके लिए एक-एक वोट बनाये रखने की जरूरत है जो SIR प्रकिया के द्वारा बीजेपी काटना चाहती है।
कार्यक्रम के आयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष पम्मू यादव ने कहा की मेरे पिता व आपके नेता स्व. विश्राम सिंह यादव ने पिछड़े, शोषित, बंचितों की जो लड़ाई लड़ी वो अनवरत जारी रखूँगा, बीजेपी सरकार के द्वारा प्रायोजित षड्यंत्रो के द्वारा हमारे वोट के हक को छीना जा रहा है इसलिए घर घर जाकर वोट बनबाने व SIR फॉर्म भरबाने की जरूरत है जब वोट नहीं होगा तो लड़ाई कैसे लड़ेंगे।
पूर्व सांसद उषा वर्मा ने स्व. विश्राम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की बाबूजी संघर्ष के प्रणेता थे, उन्होंने कहा कि विशेष रूप से पम्मू यादव को धन्यवाद देती हुँ कि हमारे नेता कि पुण्यतिथि को किसी न किसी संकल्प दिवस के रूप में मनाते हैं जिससे जनपद के सभी समाजवादीयों को एक नए संकल्प लेकर लड़ाई लड़ने की ऊर्जा मिलती है। जिलाध्यक्ष शराफत अली ने स्व. विश्राम सिंह यादव के साथ की यादें साझा कीं व कहा की अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाकर स्व. विश्राम सिंह यादव को सच्ची श्रद्धांजलि देना है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल सिंह वीरू पूर्व महामंत्री एवंपूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोहियाबाहिनी,सुभाष पाल प्रदेश महासचिव, कांग्रेस, रिजवान खान चेयरमैन,जगमोहन राजपूत जिला सचिव, डी डी वर्मा जिलाउपाध्यक्ष,डॉ अरुण मौर्य प्रदेशसचिव,सतेंद्र सिंह पानू राष्ट्रीय महासचिव सपा बाबाबाहिनी,प्रदीप कुशवाहा सपा नेता, यदुनंदन लाल वर्मा प्रदेश सचिव, विजयबाबू बाजपेई वि. स. अध्यक्ष,चंद्रशेखर पाल जिलामंहासचिव,अखिलेश पाठक समाजसेवी, रहमत अली मोनू जिलाउपाध्यक्ष, अवनीकांत बाजपेई जिलासचिव,अभयप्रताप गोलू जिलाध्यक्ष छात्रसभा,जागेश्वर पाल जिलापंचायत सदस्य,नागेंद्र मिश्रा जिलाउपाध्यक्ष, संजय यादव जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा,अभिषेक मिश्रा bdc, अनुराग यादव वि. स. अध्यक्ष बिलग्राम, गोविन्द पाण्डेय,विवेक मिश्रा,लल्ला कोरी जिलाध्यक्ष किसान यूनियन, रामकिशोर कश्यप,पुनीत मिश्र ब्लॉक अध्यक्ष भरखनी,नवजीत यादव ब्लॉक अध्यक्ष हरपालपुर, रामपाल राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष सांडी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?