Hardoi News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील पुत्र रामौतार उम्र 35 वर्ष ग्राम मजरा मझरा...
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
औरेनी/सांडी। थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील पुत्र रामौतार उम्र 35 वर्ष ग्राम मजरा मझरा औरेनी थाना सांडी ने संदिग्ध परिस्थितियों में आज दोपहर गांव के निकट स्थित एक बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्राम वासियों द्वारा अपने खेतों में बाघ के नजदीक होकर कृषि कार्य हेतु के लिए जब जाया जा रहा था, तो उन्होंने सुनील के शव को पेड़ में लटके देखा। लोगों द्वारा तत्काल परिवार वालों को सूचना दी गई तथा साथ ही स्थानीय थाने को घटना के संबंध में अवगत कराया गया।
गांव वालों से बात करने पर उन्होंने बताया कि मृतक शराब का लती था और मृतक को मिर्गी के दौर भी आते थे। मृतक के परिवार के बारे में पता करने पर पता चला कि मृतक के पांच लड़कियां हैं, और एक भी पुत्र नहीं है, शायद फांसी लगाने का एक कारण या भी हो सकता है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि मृतक अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था। नवागंतुक थानाध्यक्ष सांडी कौशल किशोर यादव बिना समय गंवाए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतरवाया। परिवार वालों से पूछताछ कर पुलिस द्वारा सबका पंचनामा करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम है तो जिला अस्पताल भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?