Kanpur News: अधिवक्ताओं ने फाड़ी अधिवक्ता संशोधन विधेयक की प्रतियां। 

अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 (Advocates Amendment Bill 2025) की  अधिवक्ताओं ने प्रतियां जलाई, पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन (Lawyers Association) ने कहा की ....

Feb 20, 2025 - 19:17
 0  39
Kanpur News: अधिवक्ताओं ने फाड़ी अधिवक्ता संशोधन विधेयक की प्रतियां। 

Kanpur News: अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 की  अधिवक्ताओं ने प्रतियां जलाई, पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने कहा की प्रस्तावित संशोधन के द्वारा  केंद्र सरकार अपने सदस्य नामित कर बार काउंसिल आफ इंडिया की स्वायत्तता समाप्त करने अधिवक्ता और अधिवक्ता संस्थाओं से हड़ताल की शक्ति को छीन उसे कदाचार की श्रेणी में लाकर कदाचार की सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज या किसी हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में दो हाई कोर्ट के पूर्व जज एक सीनियर एडवोकेट और एक बी सी आई सदस्य की  शिकायत निवारण  समिति बना जांच कर अधिवक्ता को  दंड और 3 लाख तक के जुर्माने से दंडित करने के साथ लाइसेंस तक समाप्त कर देने।

Also Read- Kanpur News: नशा मुक्त युवा भारत अभियान के लिए ज्योति बाबा एक बार फिर MOST INSPIRING ICON OF THE YEAR AWARD-25 से सम्मानित।

और केंद्र सरकार को बी सी आई को निर्देश देने सहित विदेशी वकीलों और विदेशी विधि फर्मों को नियम बना भारत में वकालत की अनुमति देने वाले संशोधन विधेयक जो बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रचित संविधान के अनुच्छेद 19 ( विरोध का अधिकार )के विपरीत है के साथ न्यायव्यवस्था के मजबूत स्तंभ अधिवक्ताओं को कमजोर कर न्यायपालिका  पर कब्जे के प्रयास करने वाले अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 की प्रतियों  को शताब्दी गेट के अंदर बार एसोसिएशन  के बगल में वरिष्ठों की सलाह पर फाड़कर अपना रोष प्रदर्शित किया है !प्रमुख रूप से राम नवल कुशवाहा कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन अरविंद दीक्षित गुलाम रब्बानी शैलेश त्रिवेदी अनूप जायसवाल संजीव कपूर आशुतोष शर्मा शंभू मिश्रा शिवम गंगवार इंद्रेश मिश्रा आदि रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।