Sambhal News: पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश, आतंकवाद का पुतला फूंका।
सम्भल के चंदौसी में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले की बैसारन घाटी, पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को....
उवैस दानिश, सम्भल
जनपद सम्भल के चंदौसी में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले की बैसारन घाटी, पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को चंदौसी में जोरदार प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल चंदौसी एवं भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से फुब्बारा चौक पर आतंकवाद का पुतला दहन कर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
हाल ही में हुए आतंकी हमले में करीब 27 पर्यटकों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि 20 से अधिक घायल हैं। मृतकों में उत्तरप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। इसके अलावा नेपाल और यूएई के एक-एक नागरिक तथा दो स्थानीय लोग भी मारे गए। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने हमला करने से पूर्व पीड़ितों से नाम पूछे।
प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता अंकुर अग्रवाल ने कहा, "अब वक्त आ गया है जब देश को कठोर निर्णय लेना होगा। पाकिस्तान अब प्रेम की भाषा नहीं समझेगा। पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर देख रहा है।"
व्यापारी नेता अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अब बात करने का नहीं, कार्रवाई करने का समय है। पाकिस्तान से सभी संबंध समाप्त कर उसे सबक सिखाया जाना चाहिए। जब तक खून का बदला खून नहीं लिया जाएगा, देश में शांति संभव नहीं।"
वहीं हिन्दूवादी नेता राजकुमार ठाकरे ने कहा, "जिस प्रकार पहलगाम में हिंदुओं का नरसंहार हुआ है, अब वे भी जवाब दें जो कहते हैं कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता। पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर अब बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है।"
What's Your Reaction?