सम्भल न्यूज़: वरिष्ठ पत्रकार मुजम्मिल दानिश गोल्ड मेडल से हुए सम्मानित।

Jul 15, 2024 - 11:30
 0  63
सम्भल न्यूज़: वरिष्ठ पत्रकार मुजम्मिल दानिश गोल्ड मेडल से हुए सम्मानित।

रिपोर्ट- उवैस दानिश, 

  • मुज़म्मिल दानिश को पत्रकारिता में PHD डिग्री दर्शनशास्त्र, जनसंचार और पत्रकारिता की मानद उपाधि

सम्भल। अमेरिका की मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा मुज़म्मिल दानिश को पत्रकारिता में PHD डिग्री दर्शनशास्त्र, जनसंचार और पत्रकारिता की मानद उपाधि व गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें रविवार, 14 जुलाई, 2024 को इंडिया हेबिटेल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित समारोह के अंतर्गत प्रदान किया गया, जिसमे पत्रकारिता के क्षेत्र में मुज़म्मिल दानिश के अभूतपूर्व योगदान और उपलब्धियों को बखूबी प्रदर्शित करता है।

इस उल्लेखनीय समारोह में अतिथियों के रूप में डॉ संदीप मारवाह, चांसलर, AAFT यूनिवर्सिटी फाउंडर, नोएडा फ़िल्म सिटी, डॉ अशोक कुमार, चैयरमेन, मेवाड़ ग्रुप इंस्टीट्यूशन चांसलर मेवाड़ यूनिवर्सिटी, डॉक्टर आदिनाराय PHD डिप्टी एनफोर्समेंट ऑफिसर, एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ईडी, भारत सरकार नई दिल्ली, बेसेम एफ हेलिस चांसलर एंबेसी ऑफ फिलिस्तीन, डॉक्टर आबेद एलराजग अबु जाज़र फिलिस्तीन एम्बेसी मीडिया एडवाइजर, डॉक्टर तंज़ाइरे वशिष्ट लेडी ऑफ हॉनर होंराबल रिप्रेजेंटेटिव पीस एंड सपोर्ट कॉउंसिल ऑफ अफगानिस्तान इन इण्डिया, डॉ बिक गफनी डायरेक्टर क्वेती लॉ फर्म ऑस्ट्रेलिया एंड सेनोटर मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी, एडवोकेट नवनीत मोमी इंग्लैंड, चार्ल्स थॉमसन ऑस्ट्रेलिया, डॉक्टर नेल्ली फरदानोव रूस, रिंगो गॉसलेर जर्मनी, आदि देशों के अतिथि उपस्थित रहे। 

इसे भी पढ़ें:-  अनंत-राधिका के 'मैरिज रिसेप्शन' में पहुंच रहे VIP गेस्ट, मिला 2 करोड़ का तोहफा।

उक्त उपाधि के लिए यूनिवर्सिटी का आभार व्यक्त करते हुए, मुज़म्मिल दानिश ने कहा, "मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी से यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त होना मेरे लिए वास्तव में गर्व का क्षण है। यह न सिर्फ मेरे प्रयासों को मान्यता प्रदान करता है, बल्कि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए सामूहिक समर्पण को भी दृढ़ता से उजागर करता है। इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में योगदान करने का जो अवसर मुझे मिला है, उसके लिए मैं यूनिवर्सिटी का बहुत आभारी हूँ और इसे जारी रखने के लिए तत्पर हूँ।"

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।