सम्भल न्यूज़: ताजियों पर पेड़ एवं बिजली के तार न काटने पर भड़का सांसद का गुस्सा।

रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल। ताजियों पर पेड़ एवं बिजली के तार न काटने के सीएम के आदेश पर सम्भल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का गुस्सा भड़का है सांसद ने आदेश को सरासर ग़लत बताया है वहीं कहा है कि हिंदुओं के जूलूस को सम्मान के लिए मुसलमान सड़कें खाली करते हैं डर और खौफ में नहीं।
अलम ताजियों पर पेड़ एवं बिजली के तार न काटने के यूपी सीएम के आदेश पर सांसद ने कहा है कि सीएम का ये आदेश सरासर ग़लत है ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए। इतना मौका भी नहीं दिया गया कि इस मसले पर वे कोर्ट जाते। अगर उन्हें पहले पता होता तो अखिलेश यादव की स्वीकृति से वे इस मसले को संसद में जरूर उठाते। वहीं सीएम की कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग के हवाले से कहा हिंदुओं के सम्मान के लिए मुसलमान हिंदुओं के जुलूस के लिए सड़कें खाली करते हैं डर या खौफ में मुसलमान हिंदुओं को सड़कें खाली नहीं करता है।
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ न्यूज़: 2027 में फिर से प्रदेश में फहरेगा भाजपा का परचम : योगी आदित्यनाथ
ताजियों पर तार एवं पेड़ न काटने के सीएम के आदेश के मामले को सांसद ने संसद में उठाने का ऐलान किया है। सांसद को सीएम का आदेश नापसंद है वहीं हिंदुओं के जुलूस को सड़कें खाली होने के सीएम के बयान का सांसद ने तीखा विरोध किया है।
What's Your Reaction?






