Uttrakhand : बाजपुर में मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल खोलकर जरूरतमंद लोगों की सेवा करूंगी- डॉ हर्षिता अग्रवाल

दादा की मृत्यु होने के बाद डॉक्टर बनने की प्रेरणा मिली। मेरे पापा मोहित अग्रवाल एवं मम्मी मीरा अग्रवाल ने मुझे पढ़ाई करने पूरा सपोर्ट किया और मैं रात दिन मेहनत कर इस लक्ष्य को हासिल किया।मैंने

Sep 17, 2025 - 19:29
 0  27
Uttrakhand : बाजपुर में मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल खोलकर जरूरतमंद लोगों की सेवा करूंगी- डॉ हर्षिता अग्रवाल
बाजपुर में मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल खोलकर जरूरतमंद लोगों की सेवा करूंगी- डॉ हर्षिता अग्रवाल

रिपोर्ट : आमिर हुसैन

बाजपुर/ उधमसिंह नगर : प्रमुख व्यापारी मोहित अग्रवाल की बेटी डॉ  हर्षिता अग्रवाल ने डाक्टर बनकर बाजपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया और मम्मी पापा का गर्भ से सीना चौड़ा हो गया। डॉ हर्षित अग्रवाल ने बताया स्व दादा भगवान अग्रवाल मोदी उर्फ काका बाबू अचानक बीमार पड़ गए जिनको बाजपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन सही समय पर उपचार न मिलने के कारण दादा की मृत्यु हो गई थी। दादा की मृत्यु होने के बाद डॉक्टर बनने की प्रेरणा मिली। मेरे पापा मोहित अग्रवाल एवं मम्मी मीरा अग्रवाल ने मुझे पढ़ाई करने पूरा सपोर्ट किया और मैं रात दिन मेहनत कर इस लक्ष्य को हासिल किया।मैंने अपने मम्मी पापा से कहकर फिलिपींस के नामी ग्रैमी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया गया। 6 इयर्स का कोर्स था सबके मन में विचार आ रहा होगा कि मैंने इंडिया से क्यों नहीं किया फिलिपींस क्यों चुना।

वहां पर मुझे इंटरनेशनल सपोर्ट मिला। उन्होंने बताया फिलीपीन्स से किया एम.बी.बी.एस.बाल रोग स्पेशलिस्ट बनना है मेरा सपना था।अब आगे की पढ़ाई अमेरिका से करके वापस इंडिया आकर बाजपुर में मल्टी स्पेशलिस्ट हास्पिटल खोल कर जरूरतमंद लोगों की जनसेवा करने का लक्ष्य है।एमबीबीएस डॉ हर्षित अग्रवाल ने कहा मेरे मम्मी पापा का आशीर्वाद रहा तो मैं बाजपुर की जनता के लिए एक मल्टी स्पेशलिस्ट बाल विशेषज्ञ रोग हॉस्पिटल खोलकर जनता की सेवा करूंगी। लोगों को कम पैसों में सही इलाज उपलब्ध कराये जाएंगे और लोगों की जिंदगी बचाना ही डॉक्टर का लक्ष्य होता है। इस दौरान डॉ हर्षिता अग्रवाल का बुके देकर जोरदार स्वागत किया गया।इस मौके पर विकास गुप्ता,विमल शर्मा, एमडी हेमचंद कांडपाल कौशलेंद्र प्रताप आदि थे।

Also Click : Baitul : आजादी के 75 सालों बाद भी ग्रामीण तरस रहे पक्की सड़क के लिए, भाजपा के खोखले विकास के दावों की खुल रही पोल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow