सम्भल न्यूज़: मुसलमानों के त्यौहार में अढ़चन डाली जा रही : जियाउर्रहमान बर्क
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल। मौहर्रम पर पेड़ एवं तार न काटने के सरकार के आदेश पर सम्भल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा है कि मुसलमानों के त्यौहार में अढ़चन डाली जा रही है ताजिएदारों से जबरन छोटे ताजिए निकालने का स्टेटमेंट लिखवाया गया इन बातों से बीजेपी बासठ से तेतीस सीट पर आ गई आने वाले दिनों में सपा की सरकार आएगी फिर मुसलमानों को कोई परेशानी नहीं होगी।
सांसद ने कहा कि पहले बीस पच्चीस से पचपन फिट के ताजिए निकलते थे मुसलमान कोई नई परंपरा शुरु नहीं कर रहा मुसलामों के त्यौहार में अढ़चन डाली जा रही है। इतना वक्त भी नहीं दिया कि वे कोर्ट जा पाते। सांसद ने कहा कि सरकार और प्रशासन को समन्वय बनाना चाहिए था मगर ताजिएदारों से छोटे ताजिए निकालने को जबरन लिखवाया गया। अलम मौहर्रम पर पेड़ एवं तार न काटने के सीएम के आदेश को सांसद ने हठवर्मी बताया।
वहीं कहा कि इस तरह की बातों से यूपी में बीजेपी बासठ से तेतीस सीट पर आ गई.आने वाले दिनों में यूपी में सपा की सरकार बनेगी फिर मुसलमानों को कोई परेशान नहीं करेगा सभी धर्मों का सम्मान होगा। हालांकि पेड़ एवं तार के आदेश को उन्होंने संसद में उठाने का ऐलान किया है।
इसे भी पढ़ें :- सम्भल न्यूज़: ताजियों पर पेड़ एवं बिजली के तार न काटने पर भड़का सांसद का गुस्सा।
उन्होंने मुहर्रम के जुलूस की गाइडलाइन को लेकर प्रशासन द्वारा मुसलमान पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि इससे पहले डेढ़ सौ सालो से 55 फीट तक की ऊंचाई के मुहर्रम निकलते थे मुसलमान के त्योहारों के बीच सरकार अड़चन डाल रही है और 10-12 फिट के मुहर्रम निकालने के लिए लगातार दबाव बना रही है जिला शासन प्रशासन से मुहर्रम को लेकर वार्ता हुई उसमें डीएम एसपी से पहले की चली आ रही परंपरा का हवाला दिया गया।
साथ ही तार काटने में आ रहे खर्च का भी अपनी निधि से देने का वादा किया मगर पुलिस प्रशासन इस पर भी नहीं माना पूरे उत्तर प्रदेश का हवाला देते हुए सम्भल को छूट देने से मना कर दिया। आगे उन्होंने कहा कि अगर हमें वक्त मिलता तो हम कोर्ट जाते हैं मगर अब वक्त नहीं है इसीलिए यह मुद्दा अब संसद में उठाया जायेगा।
What's Your Reaction?