Sambhal : महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम को शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने दी बधाई, कहा बेटियां हर क्षेत्र में लहरा रही परचम

गुलाब देवी ने विशेष रूप से आगरा की स्टार क्रिकेटर दीप्ति शर्मा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दीप्ति ने शानदार प्रदर्शन कर यह साबित किया है कि अगर बेटियों को अव

Nov 3, 2025 - 21:37
 0  68
Sambhal : महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम को शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने दी बधाई, कहा बेटियां हर क्षेत्र में लहरा रही परचम
Sambhal : महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम को शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने दी बधाई, कहा बेटियां हर क्षेत्र में लहरा रही परचम

Report : उवैस दानिश, सम्भल

भारत की महिला क्रिकेट टीम द्वारा महिला क्रिकेट विश्वकप जीतने पर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने टीम को हार्दिक बधाई दी है। सम्भल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की बेटियां आज हर क्षेत्र में चमत्कार कर रही हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट टीम की इस ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है।गुलाब देवी ने विशेष रूप से आगरा की स्टार क्रिकेटर दीप्ति शर्मा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दीप्ति ने शानदार प्रदर्शन कर यह साबित किया है कि अगर बेटियों को अवसर और समर्थन मिले तो वे किसी भी क्षेत्र में असंभव को संभव बना सकती हैं।मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल स्वयं महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार का ही परिणाम है कि आज देश की बेटियां शिक्षा, खेल, विज्ञान और रक्षा जैसे हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं।उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए निरंतर काम कर रही है। सरकार की योजनाओं से बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर मिला है और यही वजह है कि आज वे विश्व मंच पर भारत का गौरव बढ़ा रही हैं। गुलाब देवी ने कहा, महिला क्रिकेट टीम की यह जीत सिर्फ खेल की जीत नहीं, बल्कि नारी शक्ति की विजयगाथा है।

Also Click : Hardoi : हरदोई में गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow