Sambhal: आजाद समाज पार्टी का बड़ा दांव: जिला पंचायत की सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव, बुलडोजर पर साधा निशाना।
आजाद समाज पार्टी की एक समीक्षा बैठक जिला कार्यालय महमूद खां सराय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शहजाद खां ने की।
उवैस दानिश, सम्भल
- आजाद समाज पार्टी ने किया बड़ा ऐलान, जिला पंचायत की सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव, बुलडोजर कार्रवाई पर ASP का हमला, बताया दोहरी मानसिकता का प्रतीक, मदरसा फैसले पर ASP की मुहर, इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्णय को बताया सही
आजाद समाज पार्टी की एक समीक्षा बैठक जिला कार्यालय महमूद खां सराय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शहजाद खां ने की। बैठक में आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर संगठन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में मौजूद जोन प्रभारी एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सम्भल जिले की सभी विधानसभाओं में पार्टी की कमेटियों और बूथ कमेटियों की स्थिति की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह बैठक विशेष रूप से आगामी जिला पंचायत चुनाव की तैयारी के उद्देश्य से बुलाई गई है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आजाद समाज पार्टी जिला पंचायत की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि पार्टी की तैयारियां मजबूत हैं और कार्यकर्ता पूरे मंडल ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं। नेता ने भरोसा जताया कि 2026 के जिला पंचायत चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा और बिजनौर, सम्भल व मुरादाबाद में आजाद समाज पार्टी के जिला पंचायत चेयरमैन बनेंगे। इलाहाबाद हाई कोर्ट के बिना मान्यता मदरसों को लेकर आए फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए जोन प्रभारी ने कहा कि शिक्षा देना एक संवैधानिक अधिकार है। अगर मदरसे बिना मान्यता के भी समाज और बच्चों को सही शिक्षा दे रहे हैं तो यह गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में कई स्कूल भी बिना मान्यता के चल रहे हैं, ऐसे में मदरसों को लेकर भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने हाई कोर्ट के फैसले को सही ठहराया। सम्भल में बुलडोजर की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह एक दोहरी और विकृत मानसिकता का उदाहरण है। उनका आरोप था कि मुस्लिम समुदाय से जुड़ी घटनाओं में तुरंत बुलडोजर चलाया जाता है, जबकि अन्य वर्गों के मामलों में ऐसी कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि यह सोच देश और समाज के लिए घातक है और आजाद समाज पार्टी इसी मानसिकता के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। अंत में उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी स्वीकार्यता तेजी से देश ही नहीं, विदेशों में भी बढ़ रही है और उनके नेतृत्व में देश में परिवर्तन होकर रहेगा।
What's Your Reaction?