Hardoi: ग्रामीण लघु उद्योग स्थापित कर आत्म निर्भर बने- सुनीता देवी
विगत दिवस राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से 02 दिवसीय मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के
Hardoi: विगत दिवस राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से 02 दिवसीय मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत ग्राम पं० लेहना, न्याय पं० बखरिया, वि० खण्ड हरियावा में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन ग्राम प्रधान सुनीता देवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने लोगों को मुख्यमत्री खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने पर जोर दिया व लघु उद्योग जैसे-पापड, अचार, कचरी, मसाला, आटा चक्की, पास्ता, दलिया, सेवई आदि उद्योग लगाने पर प्रेरित किया।
कार्यक्रम मे प्रभारी धीरेन्द्र कुमार फूड इसपेक्टर अजीत सिंह व प्रन्द्रावन बिहारी कषि वैज्ञानिक आदि ने इकाई लगाने के लिये प्रेरित किया व स्वयं का स्वरोजगार लगाने के लिये कहा जिसमे खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित समस्त खाद्य सामग्री पर जानकारी दी साथ ही साथ रोजगार लगाने के लिये प्रेरित किया। प्रभारी राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण प्रभारी धीरेन्द्र कुमार ने बताया की मुख्यमंत्री की 02 दिवसीय मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण योजना बहुत ही उत्कृष्ट योजना है।
इसमे कोई भी खाद्य प्रसंस्करण इकाई घरेलू स्तर पर लगा कर अपना स्वयं का रोजगार कर सकते है जिसमें सरकार की तरफ से योजना लागत का 50 प्रतिशत मशीन व उपकरण मद में सहयोग प्रदान किया जाएगा इस अवसर पर शिव प्रकाश सिंह कृषि विषेशज्ञ अन्य लोग मौजूद रहे।
Also Read- Hardoi : हरदोई के दिहाड़ी मजदूर को आयकर विभाग से 7.15 करोड़ रुपये का नोटिस मिलने से परिवार सदमे में
What's Your Reaction?