Bajpur : बाजपुर में जर्मनी भेजने के नाम पर यूक्रेन पहुंचाकर 7.38 लाख रुपये की ठगी का मामला
पीड़ित के फुफेरे भाई इरशाद पुत्र नवी अहमद, जो रामपुर जिले के स्वार थाना पुस्वाडा निवासी हैं और बाजपुर के इटव्या ग्राम में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर काम करते हैं, के
ब्यूरो चीफ :आमिर हुसैन
उत्तराखंड के बाजपुर में विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से 7 लाख 38 हजार 800 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। केशवनगर वार्ड नंबर 6 निवासी दानिश पुत्र शकील अहमद ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि जर्मनी जाना और पीआर करवाने के लिए कुल राशि तय हुई थी। आरोपी ने दुबई होते हुए उन्हें यूक्रेन भेज दिया, जहां वे पांच दिन रहे और कोई काम नहीं मिलने पर मजबूरन वापस लौट आए।
पीड़ित के फुफेरे भाई इरशाद पुत्र नवी अहमद, जो रामपुर जिले के स्वार थाना पुस्वाडा निवासी हैं और बाजपुर के इटव्या ग्राम में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर काम करते हैं, के माध्यम से आरोपी शावेज पुत्र एहसान अली से जान-पहचान हुई। शावेज धनसारा ग्राम निवासी हैं और डाक्टरी दुकान पर काम करते हैं। शावेज ने जर्मनी में वर्क वीजा और पीआर के लिए 6 लाख रुपये का खर्च बताया। पीड़ित ने अपने पिता को भी मिलवाया और भरोसा दिलाया कि कोई धोखा नहीं होगा।
विभिन्न तिथियों पर नगद और ट्रांसफर के जरिए कुल 3 लाख 75 हजार रुपये शावेज को दिए गए। बाकी रकम काम लगने के बाद देने की बात हुई। 10 नवंबर को दिल्ली से दुबई का टिकट दिया गया। दुबई पहुंचने पर शावेज का व्यक्ति एयरपोर्ट पर मिला, पासपोर्ट और कागजात ले लिए और उन्हें एक जगह ले गया। वहां यूक्रेन का वर्क वीजा जारी करवाया गया, जिसकी अलग से राशि पीड़ित ने दी। फिर मोल्दोवा पहुंचे लेकिन कोई काम नहीं मिला। मजबूरन वापस आना पड़ा। पीड़ित ने न्याय की मांग करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?