Ballia News: मैं क्या कहूं कि मैं देश की रक्षा कर रहा हूं, पर अपने परिवार की रक्षा नहीं कर सका

मैं एयरफोर्स आगरा में हूं और मैं ड्यूटी के दौरान पूरे भारत में घुमा हूं जहां जाते है वही हमारी पहचान योगी जी के शुसाशन से हुई है योगी जी ने यहां अच्छा काम किया है।शुसाशन अच्छा रहा है देश की...

Feb 11, 2025 - 23:59
 0  110
Ballia News: मैं क्या कहूं कि मैं देश की रक्षा कर रहा हूं, पर अपने परिवार की रक्षा नहीं कर सका

अब समझ मै समझा कि लोग क्यों कहते है कि अकेले मां और पिता का लड़का हो तो फौज में नही जाना चाहिए- दीपू चौरसिया

Report- S.Asif Hussain zaidi

By INA News Ballia.

खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां के खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में हुई डबल मर्डर के मामले आज पोस्टमार्टम हाउस से अपने पिता और मां का शव को लेने आए बेटे ने बताया कि मेरे माता पिता का परसो रात्री में देहांत हो गया।और मैं उस समय ड्यूटी पर तैनात देश कि सेवा कर रहा था  जब मुझे यह दुखद: समाचार मिला मैं एयरफोर्स आगरा में हूं और मैं ड्यूटी के दौरान पूरे भारत में घुमा हूं जहां जाते है वही हमारी पहचान योगी जी के शुसाशन से हुई है योगी जी ने यहां अच्छा काम किया है। शुसाशन अच्छा रहा है देश की सेवा करते हुए देश की रक्षा करते हुए मैं काफी दुखी हूं कि मेरे परिवार की रक्षा नहीं की जा सकी। मैं सरकार से यही अपील करता हूं। प्रशासन जल्द से जल्द कार्यवाही करें। जिसने मेरे माता पिता का वैसा हाल किया है। मैं उसका चेहरा जरूर देखना चाहूंगा कौन है दोषी । मैं आगरा में उस समय था लगभग 09.30 बजे के करीब संच्छिप्त  जानकारी हुई कि मेरे घर कुछ हुआ है  आप जल्द घर आ जाइए। मैं क्या कहूं कि मैं देश की रक्षा कर रहा हूं, और मेरे परिवार की ही रक्षा नहीं हो सकी।मैं मां और पिता का अकेला हूं .आज मुझे फील हो रहा है कि लोग क्यों कहते है कि अकेले मां और बाप का लड़का हो तो उसे फौज में नही जाना चाहिए।
मैं काफी दुखी हूं मुझसे घर पर लगभग 06.30 परिवार  से उसी दिन बात हुई थी लेकिन मैं एक बार जरूर देखना चाहूंगा कि आखिर कौन है वो ........

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow