Barabanki : बाराबंकी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के अयोध्या यात्रा पर भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी
तैयारी के अनुसार बाराबंकी-अयोध्या हाइवे पर विभिन्न स्थानों पर स्वागत होगा। हैदरगढ़ और कुर्सी विधानसभा के कार्यकर्ता किसान पथ पर, सफेदाबाद में लखीमपुर के कार्यकर्ता, कुरौ
बाराबंकी में भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी लखनऊ से बाराबंकी होते हुए अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं। पार्टी ने इस यात्रा के दौरान उनके अभूतपूर्व स्वागत की तैयारियां तेज कर दी हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने जिला कार्यालय पहुंचकर कोर कमेटी और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठकें कीं और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं और इस दौरान वे लखनऊ से बाराबंकी से गुजरेंगे। उनके प्रथम आगमन पर जिले में भव्य स्वागत की योजना बनाई गई है। इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए अवध क्षेत्र के छह अन्य जिलों हरदोई, उन्नाव, बहराइच, रायबरेली, लखीमपुर और सीतापुर के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
तैयारी के अनुसार बाराबंकी-अयोध्या हाइवे पर विभिन्न स्थानों पर स्वागत होगा। हैदरगढ़ और कुर्सी विधानसभा के कार्यकर्ता किसान पथ पर, सफेदाबाद में लखीमपुर के कार्यकर्ता, कुरौली स्थित एसके लॉन पर सीतापुर के कार्यकर्ता, चौकुला पर बाराबंकी सदर विधानसभा के कार्यकर्ता, लक्षबर बजहा में हरदोई के कार्यकर्ता, दादरा में उन्नाव के कार्यकर्ता, सफदरगंज चौराहे पर जैदपुर और रामनगर विधानसभा के कार्यकर्ता, नारायण ढाबा पर रायबरेली के कार्यकर्ता तथा अहमदपुर टोल प्लाजा और भिटरिया बाई पास में दरियाबाद विधानसभा के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। प्रत्येक विधानसभा से कम से कम 500 चौपहिया वाहनों की व्यवस्था की गई है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के सभी विधायकों, जनप्रतिनिधियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
कोर कमेटी की बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान पर चर्चा हुई। ड्राफ्ट मतदाता सूची में छूटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने के लिए बूथ स्तर पर निगरानी के निर्देश दिए गए। युवा मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाकर समय पर काम पूरा करने को कहा गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राम सिंह वर्मा, खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा, एमएलसी और जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल, क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, विधायक दिनेश रावत, संतोष सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, अरविंद मौर्य, पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत, हरगोविंद सिंह, रामकुमारी मौर्य और संदीप गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?