Hardoi News: भाजपा सरकार हमेशा बगैर भेदभाव के करती है काम- रजनी तिवारी
"ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में उमड़े प्रधान ,बीडीसी ,भाजपा पदाधिकारी ,कार्यकर्ता वरिष्ठ नागरिकजन...
रिपोर्टर अमित त्रिपाठी
शाहबाद / हरदोई।शाहाबाद ब्लॉक परिसर में प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी व सांसद जयप्रकाश रावत मौजूद रहे। मुख्य अतिथि मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि महाकुंभ ने यह बता दिया है कि भारतीय समाज निचले स्तर पर जातिवाद में बंटा हुआ अवश्य दिखाई देता है, लेकिन जब धार्मिक और राष्ट्रीय महत्त्व के विषयों की बात आती है तो यह सबकुछ भूलकर एकजुट हो जाता है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह सभी रंग अलग-अलग होते हैं, उनकी पहचान अलग होती है, लेकिन जब वे आपस में मिलते हैं तब सुंदरता बढ़ जाती है, उसी तरह समाज के हर वर्ग के लोगों को आपस में मिलजुलकर एक रंग में रंग जाना चाहिए। उन्होंने सबको होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सभी लोगों को साथ लेकर काम कर रही है। उन्होंने विपक्ष पर भी तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा सबका साथ-सबका विकास को लेकर कार्य करने का काम किया है। कहा कि जितनी महिलाओं की सुरक्षा भाजपा की सरकार में है, इससे पहले किसी भी सरकार में नहीं रही है।
Also Read- Hardoi News: बीजेपी जिलाध्यक्ष का लखनऊ से लेकर हरदोई तक हुआ भव्य स्वागत।
सांसद जयप्रकाश रावत ने कहा कि होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह पर्व समाज में एकता, प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देता है। होलिका दहन हमें सिखाता है कि सत्य की सदा विजय होती है, जबकि रंगों की होली जीवन में खुशहाली और उत्साह का प्रतीक है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें इस पर्व को मिलजुल कर प्रेमपूर्वक मनाना चाहिए और इसे सनातनी परंपरा के अनुसार आगे बढ़ाना चाहिए मौके पर नगर के तमाम कार्यकर्ता मौजूद है समेत कई प्रधान बीडीसी जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?