Political News: बीजेपी विधायक बोले- हारना कबूल है लेकिन मुसलमान का वोट नहीं चाहिए।

बिहार के बिहपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने एक विवादित दिया बयान दिया है जिसके बाद से सियासत काफी तेज हो सकती है। विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने...

Jan 1, 2025 - 15:26
 0  88
Political News: बीजेपी विधायक बोले- हारना कबूल है लेकिन मुसलमान का वोट नहीं चाहिए।

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-

बिहार में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने मुस्लिम समुदाय को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुझे हारना पसंद है लेकिन मुसलमानों का वोट मुझे हरगिज नहीं चाहिए।

  • भाजपा विधायक के विवादित बयान से मची खलबली

बिहार के बिहपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने एक विवादित दिया बयान दिया है जिसके बाद से सियासत काफी तेज हो सकती है। विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा है कि मुझे हारना पसंद है लेकिन मुसलमान का वोट बिल्कुल नहीं चाहिए। वही उनके इस बयान पर सियासत तेज होने लगी तो उन्होंने कहा कि मैंने जो बयान दिया है उसमें कुछ भी गलत नहीं कहा है। शैलेंद्र ने आगे कहा कि मुसलमान हमेशा से आरजेडी को वोट देता आया है। हमने अपने क्षेत्र में 10 साल में मुसलमानों को नई सड़के दी है। बिजली के ट्रांसफार्मर खराब होने पर नए ट्रांसफार्मर को लगवाया है। लेकिन उसके बदले में मुसलमानों ने मुझे 10 वोट तक नहीं दिए हैं। क्योंकि जो भी मुस्लिम वोट है वह राजद का है और उनको ही मिलता रहा है। इसीलिए मैंने अपने बयान में कहा है कि मुझे मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए।

Also Read- Political News: ओम प्रकाश राजभर ने किया ऐलान, दिल्ली और बिहार में लड़ेंगे चुनाव।

  • जनसंख्या को लेकर मुसलमानों पर साधा निशाना

भाजपा विधायक शैलेंद्र ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अपनी बात कही है। उन्होंने कहा है कि हमेशा हिंदू एक या दो बच्चों को पैदा करता है लेकिन मुस्लिम समुदाय के 20 बच्चे पैदा करते हैं। उन्हें भी जनसंख्या नियंत्रण करना चाहिए। आगे कहा कि लगातार तेजी से एक समुदाय की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे आने वाले वक्त में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा है कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में ओबीसी और हिंदू समुदाय के लोग विपक्ष को धूल चटाने का काम करेंगे। 2025 में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने जनता को एक समान समझा और सभी को एक समान योजनाओं का लाभ दिया है। जनता का हमने विश्वास जीता है और जनता हमको अपना कीमती वोट देगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।