Bijnor News: बिजनौर के विकास भवन में बोले चंद्रशेखर हर व्यक्ति तक पहुंचे सरकार की योजनाओं का लाभ।
सांसद नगीना एडवोकेट चंद्रशेखर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भारत सरकार /प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल....
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर। सांसद नगीना एडवोकेट चंद्रशेखर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भारत सरकार /प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर गुणवत्तायुक्त उतारने के लिये अधिकारी जनप्रतिनिधियों से सामंजस्य स्थापित करना सुनिश्चित करें ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक भी पहुंच सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में संचालित विकास, जनकल्याणकारी एवं निर्माणकारी योजनाओं की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें ताकि उन्हें जिले में किये जा रहे कार्यों की जानकारी हो सके। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है और सभी अधिकारी जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग कर इन योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।
सांसद नगीना एडवोकेट चंद्रशेखर की अध्यक्षता में आज दोपहर 2ः00 बजे विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा समिति की बैठक आयोजित हुई। सांसद ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के क्रम में कृषि से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में किसानों को विभिन्न प्रकार की खेती करने के लिये प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों की सूची बुकलेट में लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने डीडीयू जीकेवाई योजना की समीक्षा में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि बच्चों को उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता ठीक से हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
सांसद ने केंद्र सरकार की सभी योजनाओं के तहत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की और उनमें शीघ्रातिशीघ्र लक्ष्य अनुरूप प्रगति प्राप्त करने के निर्देश उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि आम जनसामान्य के हितों को ध्यान में रख कर कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करें तथा उक्त योजनाओं को गरीब, वंचित व ग्रामों तक पहुचायें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एक दूसरे के पूरक हैं तथा मिलजुल कर कार्य करने से हमारे जनपद का ही विकास होगा। अतः विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं उनकी प्रगति से नियमित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए उनके संचालन में आने वाली बाधाओं को दूर करने में जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लें। उन्होंने सभी अधिकारियों से उनके विभागों से सम्बन्धित योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में सांसद चन्द्रशेखर ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति द्वारा सभी समस्त कार्यक्रम जैसे ग्रामीण विकास विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पशुपालन डेयरी विभाग सहित महिला एवं बाल विकास/जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण/आवास एवं शहरी मामलों/पंचायती राज मंत्रालय विभिन्न मंत्रालयों के अंतर्गत संचालित सरकार के कार्यक्रम एवं योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा कर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आदि योजनाओं के बारे में अधिकारियों से विस्तृत प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली आवश्यक दिशा-निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन कार्यों के कार्यादेश जारी नहीं हुए है अथवा प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी क्रियान्वयन लंबित है उसके सम्बन्ध में शीघ्रातिशीघ्र कार्य करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बैठक के समापन पर जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का सअक्षर अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले को प्रदेश में प्रत्येक क्षेत्र में नम्बर एक पर लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक चांदपुर स्वामी ओमवेश, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर पुलिस अधीक्षक शहरी संजीव वाजपेयी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कौशलेंद्र सिंह, पी0डी0 डीआरडी, ज्ञानेश्वर तिवारी, जनप्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
What's Your Reaction?