Sambhal: दलितों पर अत्याचार को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन। 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (जिला सम्भल) ने दलितों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सम्भल के माध्यम से नायब तहसीलदार को

Oct 16, 2025 - 14:58
Oct 16, 2025 - 14:59
 0  34
Sambhal: दलितों पर अत्याचार को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन। 
दलितों पर अत्याचार को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन। 

उवैस दानिश, सम्भल 

सम्भल: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (जिला सम्भल) ने दलितों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सम्भल के माध्यम से नायब तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में पार्टी ने देशभर में दलितों, विशेषकर महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है और ऐसे मामलों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

पार्टी नेताओं ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में दलित समाज के लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार और हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिन पर सरकारें चुप्पी साधे हुए हैं। ज्ञापन में हाल ही में हरियाणा में दलित आईपीएस अफसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 11वीं कक्षा की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, रायबरेली में एक दलित की हत्या और वकील ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के ऊपर जूता फेंकने का अपराध जैसे मामलों का उल्लेख करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।

पार्टी ने राष्ट्रपति से अपील की है कि वे राज्य सरकारों को ऐसे मामलों में सख्त निर्देश दें ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके और समाज में भयमुक्त वातावरण बनाया जा सके। ज्ञापन पर पार्टी के सहायक सचिव कॉमरेड हास्सान सम्भली, कॉमरेड अंसार, कॉमरेड मेहनाज, और कॉमरेड रेहमान व कॉमरेड रामौतार उपस्थित रहे।

Also Read- Lucknow : मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।