Sambhal: दलितों पर अत्याचार को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (जिला सम्भल) ने दलितों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सम्भल के माध्यम से नायब तहसीलदार को
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (जिला सम्भल) ने दलितों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सम्भल के माध्यम से नायब तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में पार्टी ने देशभर में दलितों, विशेषकर महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है और ऐसे मामलों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
पार्टी नेताओं ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में दलित समाज के लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार और हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिन पर सरकारें चुप्पी साधे हुए हैं। ज्ञापन में हाल ही में हरियाणा में दलित आईपीएस अफसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 11वीं कक्षा की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, रायबरेली में एक दलित की हत्या और वकील ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के ऊपर जूता फेंकने का अपराध जैसे मामलों का उल्लेख करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।
पार्टी ने राष्ट्रपति से अपील की है कि वे राज्य सरकारों को ऐसे मामलों में सख्त निर्देश दें ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके और समाज में भयमुक्त वातावरण बनाया जा सके। ज्ञापन पर पार्टी के सहायक सचिव कॉमरेड हास्सान सम्भली, कॉमरेड अंसार, कॉमरेड मेहनाज, और कॉमरेड रेहमान व कॉमरेड रामौतार उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?