Sambhal News: सम्भल से बड़ी खबर- अब पाँच मार्च को होगी जामा मस्जिद केस की सुनवाई।
शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा पेश करने वाली याचिका पर आज जनपद के जिला न्यायलय के सिविल जज सीनियर कोर्ट में सुनवाई होनी थी ....
रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल की शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा पेश करने वाली याचिका पर आज जनपद के जिला न्यायलय के सिविल जज सीनियर कोर्ट में सुनवाई होनी थी जिसमें मुस्लिम पक्ष को अपना जवाब दाखिल करना था लेकिन उनकी ओर से जवाब दाखिल नहीं किया गया जिसके बाद न्यायलय ने इस मामले की सुनवाई के लिए 5 मार्च तय की है।
Also Read- Sambhal News: सड़क हादसे में ई-रिक्शा सवार दस लोग घायल, प्रशासन मौन।
इस मामले में हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता श्रीगोपाल शर्मा ने बताया कि मुस्लिम पक्ष को अपना जवाब लिखित में दाखिल करना था लेकिन उन्होंने अपना जवाब दाखिल नहीं किया हम प्रार्थना पत्र देकर उनका जवाब दाखिल करने का अवसर समाप्त करने की मांग करेंगे। वही इस मामले में शाही जामा मस्जिद की तरफ से एडवोकेट शकील अहमद वारसी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से एक आदेश पारित हुआ है जब तक वरशिप एक्ट पर कोई फाइंडिंग कोर्ट में नहीं आती तब तक लोवर कोर्ट कोई सुनवाई नहीं करेगी सुप्रीम कोर्ट के उक्त आदेश की चार प्रति हमने कोर्ट में दाखिल की है कोर्ट ने 5 मार्च 2025 को सुनवाई नियत की है ।
बिग ब्रेकिंग #सम्भल
जामामस्जिद केस में लगी पांच मार्च की अगली तारीख, मुस्लिम पक्ष के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को किया कोर्ट में दाखिल, केस की अगली सुनवाई कहां होगी ये सुप्रीमकोर्ट के आदेश से होगा तय, सम्भल का बहुचर्चित जामामस्जिद केस मामला।@sambhalpolice pic.twitter.com/WNLUHa3m7I — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) January 8, 2025
श्रीगोपाल शर्मा, हिन्दू पक्ष अधिवक्ता
शकील अहमद वारसी, मुस्लिम पक्ष अधिवक्ता
What's Your Reaction?