Madhya Pradesh News: बैतूल पुलिस को मिली बड़ी सफलता- हत्या करने वाले आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार, पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूला।
पति ने ही पत्नी की हत्या कर जला दिया था मक्के के कड़वे के ढेर में रखकर, पायल के आधार पर हुई मृतिका की पहचान,पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूला ....
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में लगातार शव मिलने की घटनाएं सामने आ रही है जिले में जगह जगह अंधे कत्ल जैसी घटनाएं हो रही है ताजा मामला मुलताई थाना क्षेत्र से सामने आया जहाँ 7 जनवरी को ग्राम पांढरी में रोड किनारे किसान नंदलाल इवनाते के खेत में एक महिला का जला हुआ शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली । पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में पाया गया कि शव अधजला था और मृतिका के वायें पैर में पायल पहनी हुई थी। मामला हत्या और साक्ष्य छुपाने का प्रतीत हुआ। मौके पर ही देहाती मर्ग और अपराध क्रमांक 103(1) एवं 238 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस द्वारा मृतिका की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों से गुमशुदगी की जानकारी एकत्र की गई। ग्राम उमरी निवासी रेखा धुर्वे (उम्र 28 वर्ष) के परिजनों ने मृतिका के हुलिये और पायल के आधार पर उसकी पहचान की। रेखा के मायके पक्ष ने बताया कि वह दो दिन से लापता थी और आखिरी बार उसकी बातचीत 05 जनवरी को हुई थी। फोन पर रेखा ने बताया था कि उसके पति प्रहलाद धुर्वे के साथ देवपूजा को लेकर विवाद चल रहा है।
मृतिका रेखा धुर्वे, उम्र 28 वर्ष
हत्या का खुलासा:
पुलिस ने जांच में पाया गया कि मृतिका के पति प्रहलाद धुर्वे (उम्र 30 वर्ष) ने दिनांक 05.01.2025 की रात खेत में पानी देते समय देवपूजा को लेकर हुए विवाद के दौरान पत्थर से रेखा के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद प्रहलाद ने शव को बोरे में भरकर मोटरसाइकिल से 3 किमी दूर एक मक्के के कडवे के ढेर में ले जाकर जला दिया।
आरोपी ने हत्या और साक्ष्य छुपाने की पूरी घटना को स्वीकार किया।
मामले में बरामदगी: आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने निम्न सामग्रियां जप्त कीं:
- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल।
- खून से सना पत्थर।
- मृतिका का मोबाइल।
- खूनालूदा मिट्टी।
- शव बांधने में प्रयुक्त रस्सी।
- घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गए खून लगे कपड़े।
सभी जप्त सामग्री को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की विस्तृत जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से जुड़े सभी सबूतों का गहन विश्लेषण कर न्यायालय में मजबूत केस प्रस्तुत किया जाएगा।
सराहनीय योगदान:
इस प्रकरण के सफल खुलासे में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुलताई श्री मयंक तिवारी, थाना प्रभारी मुलताई श्री राजेश सतनकर, प्रभारी एफएस एल निरीक्षक आबिद अंसारी, चौकी प्रभारी पट्टन श्री नेपाल सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, आरक्षक विशाल चौरसिया, सेवाराम पवार, लक्ष्मीकांत, डूमलेश्वर , सैनिक दिनेश रघुवंशी एवं अन्य पुलिस कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
#मध्यप्रदेश के बैतूल में लगातार शव मिलने की घटनाएं सामने आ रही है जिले में जगह जगह अंधे कत्ल जैसी घटनाएं हो रही है ताजा मामला मुलताई थाना क्षेत्र से सामने आया जहाँ 7 जनवरी को ग्राम पांढरी में रोड किनारे किसान नंदलाल इवनाते के खे.....@MPPoliceDeptt pic.twitter.com/nzj4m07lnJ — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) January 8, 2025
निश्चल एन झारिया( पुलिस अधीक्षक बैतूल)
What's Your Reaction?