Kanpur News: प्रदेश के लाखों गरीब छात्रों और युवाओं पर संकट- पवन गुप्ता

कानपुर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसजनों ने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा 5000 स्कूलों के विलय करने के निर्णय के....

Jul 3, 2025 - 19:33
 0  14
Kanpur News: प्रदेश के लाखों गरीब छात्रों और युवाओं पर संकट- पवन गुप्ता

कानपुर। कानपुर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसजनों ने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा 5000 स्कूलों के विलय करने के निर्णय के विरोध में चेतना चौराहा कचेहरी से पदयात्रा करते हुए जिलाधिकारीय कार्यालय में पहुंच के एसीएम को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।सुबह कानपुर पुलिस ने पदयात्रा और जुलूस निकालने से रोकना चाहा पर पवन गुप्ता ने कह दिया कि संविधानिक अधिकार के तहत शांतिपूर्ण तरीके से पद यात्रा करने से कांग्रेस जन नहीं रुकेंगे जिसके बाद कांग्रेस जनों ने अध्यक्ष पवन गुप्ता की अगुआई में जुलूस के रूप में शांतिपूर्ण तरीके से पदयात्रा निकालते हुए ज्ञापन सौंपा।

पवन गुप्ता ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने प्रदेश के लगभग 5000 ( प्राइमरी एवं जूनियर) विद्यालयों को मर्ज करने का निर्णय लिया है जिसके कारण प्रदेश के लाखों गरीब और जरूरतमंद परिवारों पर संकट आ जाएगा।पवन गुप्ता ने कहा कि 5000 सरकारी स्कूलों को बंद करना सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, यह एक गहरी सामाजिक साजिश है , शिक्षा को अधिकार से व्यापार की ओर धकेलने की। क्या किसी सरकार का काम स्कूलों की मरम्मत करना है या उन्हें ताला लगानावरिष्ठ नेता मदन मोहन शुक्ला ने कहा कि क्या निजी स्कूल ही अब ‘शिक्षा का मंदिर’ होंगे क्यों और सरकारी स्कूल ‘घाटे का सौदा’ क्यों नरेश चंद त्रिपाठी ने कहा कि स्कूल बंद करना विकास नहीं, लोकतंत्र के सपनों की हत्या है।

कानपुर महानगर कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल महोदया से मांग रखी कि तत्काल प्रदेश सरकार को निर्देश देकर इस जनविरोधी गरीब विरोधी और छात्र,युवा विरोधी निर्णय को वापिस लें।महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता के साथ महानगर संगठन के शंकर दत्त मिश्रा, रितेश यादव,हरीश बाजपेयी, हाजी तौसीफ खान,अजय प्रकाश तिवारी,राज लक्ष्मी,रोशनी चौधरी, अंजना आर्या, शाहीना खान, के के बाजपेयी,ग्रीन बाबू सोनकर, करमवीर सिंह, उदयवीर सिंह, अरविंद त्रिवेदी, उपेंद्र यादव, आनंद शुक्ला, मो लाइक, मोनू शुक्ला, शंभु शंकर शर्मा, शांतनु दीक्षित,आशुतोष शुक्ला, राम जी दुबे, सुधीर साहू,

मोहित अग्निहोत्री, फुजैल जामी,मो साकिर, जावेद उस्मानी,नंद किशोर कटियार, जितेंद्र गिरी, विश्वनाथ जयश्वाल,संदीप निषाद, हाजी कौसर, बेतूल ख़ान मेवाती, विश्वनाथ तिवारी,विनय जयश्वाल, मुकेश कनौजिया, सुमित पंत, इस्लामुद्दीन,अबरार, जरीना ख़ान, मुन्ना ख़ान, अखिल गुप्ता, सुरेश बख्शी,आनंद प्रकाश वर्मा,जय शंकर दुवेदी,रवि आनंद भारती,अतीक अहमद,नसीम,बबलू, अमृत गंगा, आरिफ़ पहलवान, धर्मेंद्र सिंह,रवि तिवारी आदि थे।

Also Read- Kanpur News: प्रयागराज में हुई घटना की निष्पक्ष जांच सीबीआई से करने की मांग।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।