Delhi: पराली जलाने पर किसानों को देना होगा दोगुना जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने किया ऐलान
अक्सर देखा जाता रहा है की दिवाली पर लोग पटाखे फोड़ते हैं और उसके बाद प्रदूषण तेजी के साथ बढ़ने लगता है। ठीक उसी की बात कुछ किसानों की तरफ से पराली जल जाने के मामले भी सामने आते हैं। जिससे प्रदूषण और बढ़ जाता है ....
हर साल देश के कई इलाकों में पराली जलाए जाने के मामले सामने आते हैं। इसके बाद हालात इस कदर खराब हो जाती है कि लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतें होती हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से चेतावनी दिए और कहा है कि अगर कोई पराली जलते हुए पाया जाता है तो उसे दोगुना जुर्माना देना होगा।
लोगों को सांस लेने में होती है दिक्कत
अक्सर देखा जाता रहा है की दिवाली पर लोग पटाखे फोड़ते हैं और उसके बाद प्रदूषण तेजी के साथ बढ़ने लगता है। ठीक उसी की बात कुछ किसानों की तरफ से पराली जल जाने के मामले भी सामने आते हैं। जिससे प्रदूषण और बढ़ जाता है और लोगों को सांस लेने में काफी परेशानियां होने लगती है। सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को होती है। क्योंकि इसके आसपास लगने वाले राज्य, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, के किसान अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं और पराली को जलाते हैं। जबकि की सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाए जाने को लेकर पूरी तरीके से रोक लगा दी है। लेकिन उसके बावजूद भी किसान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। वहीं अगर दिल्ली के एयर पॉल्यूशन की बात की जाए तो एक्यूआई 400 के पार जा चुका है। जबकी वजह से राजधानी में रहने वाले लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतें हो रही है।
दोगुना देना होगा जुर्माना
किसानों को सुप्रीम कोर्ट ने एक और बड़ा झटका देने का काम किया है। पराली जलाए जाने से किसानों को रोकने के लिए उनके जुर्माने में बढ़ोतरी की गई है। नए फैसले के मुताबिक, अगर किसान पराली जलाते हैं और उनके पास 2 एकड़ से कम भूमि है तो 5 हजार रुपये, 2-5 एकड़ वाले किसानों को 10 हजार रुपये और 5 एकड़ से अधिक जमीन वाले किसानों को 30 हजार रुपये पराली जलाने पर जुर्माना देना होगा। वहीं कई प्रदेशों की सरकार जनता से अपील कर रही है कि वह पराली को बिल्कुल ना जलाएं। क्योंकि ऐसा करने से पराली का धुआं लोगों को बीमार करता है और बाद में उन्हें कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
What's Your Reaction?