Deoband: भाई-बहन की मौत का मामला: तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली
चार दिन पूर्व भायला गांव में करण (11) और चचेरी बहन अवनी (7) का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था। ग्रामीणों ने तंत्र-मंत्र में हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा करते हुए जाम लगा दिया था।
31 अक्तूबर को भायला गांव में सड़क किनारे पड़े मिले थे भाई-बहन के शव
Deoband News INA.
भायला गांव में मंदिर में पूजा करने गए भाई और चचेरी बहन के शव मिलने के मामले में पुलिस को तीसरे दिन भी कोई सफलता नहीं मिली है। हालांकि पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। बता दें कि चार दिन पूर्व भायला गांव में करण (11) और चचेरी बहन अवनी (7) का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था। ग्रामीणों ने तंत्र-मंत्र में हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा करते हुए जाम लगा दिया था। हालांकि पुलिस शुरु दिन से ही दोनों बच्चों की मौत सड़क दुर्घटना में होना बता रही है।
Also Read: Deoband: इंसान को सही रास्ते पर चलना सिखाती है इस्लामी तालीम: मौलाना रिजवान
मामले को ठंडा करने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों की मांग पर अज्ञात में हत्या का मामला भी दर्ज किया था। लेकिन पुलिस हिट एंड रन के बिंदू पर ही जांच कर रही है। इसके लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जो मौके से मिले सबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही हैं। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मार्ग पर जहां जहां भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनकी फुटेज बारीकी से देखी जा रही है। साथ ही घटना के समय घटनास्थल पर कौन से कौन से नंबर एक्टिव थे। इसकी जांच भी कराई जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
What's Your Reaction?