देवबंद: अमर्यादित भाषा प्रयोग करने वाले टीवी चैनलों पर प्रतिबंध की मांग

जारी बयान में पंडित सतेंद्र शर्मा ने कहा कि कुछ टीवी चैनलों पर धार्मिक मुद्दों पर होने वाली डिबेट अक्सर दुर्भाग्यपूर्ण होती है। जहां अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाता है। यह न केव...

Dec 22, 2024 - 13:23
 0  23
देवबंद: अमर्यादित भाषा प्रयोग करने वाले टीवी चैनलों पर प्रतिबंध की मांग

श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने उठाई मांग

कहा-सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय टीवी चैनलों की डिबेट का ले संज्ञान

By INA News Deoband.

श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से टीवी चैनलों पर होने वाली डिबेट का संज्ञान लेने तथा अमर्यादित भाषा प्रयोग करने वाले चैनलों पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। शनिवार को जारी बयान में पंडित सतेंद्र शर्मा ने कहा कि कुछ टीवी चैनलों पर धार्मिक मुद्दों पर होने वाली डिबेट अक्सर दुर्भाग्यपूर्ण होती है। जहां अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाता है। यह न केवल धार्मिक मुद्दों को कमजोर करता है, बल्कि समाज में भी विभाजन और तनाव की स्थिति पैदा करती है। सनातन संस्कृति के अनुसार हमारे देवी देवताओं पर कुतर्क सरासर गलत है, सबकी अपनी-अपनी भावना है। उन्होंने कहा कि डिबेट में एक दूसरे पर कुतर्क करना भी समाज के बीच खाई उत्पन्न करता है। जिस पर प्रतिबंध लगना जरुरी है। कहा कि यह टीवी चैनल रोजगार आदि के मुद्दे को छोड़ समाज में नफरत की स्थिति पैदा करने वाली चर्चा कर रहे हैं। जिसका गलत असर जा रहा है।आरोप लगाया कि इन लोगों ने डिबेट का उद्देश्य ही बदल कर रख दिया है। पंडित सतेंद्र शर्मा ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से अमर्यादित भाषा प्रयोग करने वाले ऐसे चैनलों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow