Deoband News: बीजेपी विधायक की मुस्लिमों के लिए अलग विंग की मांग करना निंदनीय: गोरा

बीजेपी विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने कहा कि इस तरह की मांग न सिर्फ विभाजनकारी है, बल्कि देश के सांवैधानिक मूल्यों के भी खिलाफ है।भारत का संवि...

Mar 12, 2025 - 00:09
 0  23
Deoband News: बीजेपी विधायक की मुस्लिमों के लिए अलग विंग की मांग करना निंदनीय: गोरा

By INA News Deoband.

देवबंद: बलिया में नए मेडिकल कॉलेज को लेकर बीजेपी विधायक केतकी सिंह का मुसलमानों के लिए अलग विंग बनाने की मांग करने की चौतरफा आलोचना हो रही है। जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक और प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने बयान की निंदा की है। उन्होंने इसे असांवैधानिक और समाज में दरार डालने की कोशिश करार दिया।

बीजेपी विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने कहा कि इस तरह की मांग न सिर्फ विभाजनकारी है, बल्कि देश के सांवैधानिक मूल्यों के भी खिलाफ है।

Also Read: Baitul News: जमीन सौदे में 1.69 करोड़ की ठगी के आरोप, पीड़िता ने एसपी से की शिकायत

भारत का संविधान हर नागरिक को बराबरी का हक देता है। अस्पताल और चिकित्सा सेवाएं धर्म के आधार पर अलग-अलग नहीं होतीं, बल्कि इंसानियत के नाम पर दी जाती हैं। डॉक्टर जब किसी मरीज का इलाज करता है, तो वह उसकी जाति या धर्म नहीं देखता,बल्कि उसे सिर्फ एक मरीज मानता है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज में अलग विंग बनाने की मांग समाज में नफरत को बढ़ावा देने वाली है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow