Deoband News: देवबंद पुलिस ने मुठभेड़ मे दो बदमाशों को किया लंगड़ा, एक बदमाश अँधेरे का फायदा उठाते हुआ फरार।
विगत दिनों गुर्जरवाड़ा मे सर्राफ से हुई लूट के मामले थाना प्रभारी सुनील नागर ने खोल ही दिया उनकी टीम की कड़ी मेहनत व रेकी के चलते बदमाश...

देवबन्द: विगत दिनों गुर्जरवाड़ा मे सर्राफ से हुई लूट के मामले थाना प्रभारी सुनील नागर ने खोल ही दिया उनकी टीम की कड़ी मेहनत व रेकी के चलते बदमाश पकड़े ही गए वाहन चेकिंग के दौरान मंगलौर रोड पर तीन बदमाश बिन नंबर की बाइक से जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाश भागने लगे तो इंस्पेक्टर सुनील नागर व उनकी टीम ने बदमाशों का पीछा करते हुए चंदपुर भट्टे पर बदमाशों को घेर लिया तो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी।
जिसमे पुलिस मुठभेड़ मे घायल बदमाशों की पहचान नागल थाना निवासी नगली महनाज के रोहित व दानवीर के रूप मे हुई जिन्हे घायल अवस्था मे हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया अँधेरे का लाभ उठाते हुए एक बदमाश फरार हो गया गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट की बाईक व दो तमचे कारतूस व नकद 58000 रुपए बरामद किये है इंस्पेक्टर सुनील नागर ने बताया की फरार बदमाश की तलाश जारी है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मुठभेड टीम मे मंगलौर चौकी इंचार्ज संजय यादव, क़ा. संदीप भाटी, पवन सिरोही, गोविन्द चौ. शामिल रहे।
# देवबंद पुलिस ने मुठभेड़ मे दो बदमाशों को किया लंगड़ा
एक बदमाश अँधेरे का फायदा उठाते हुआ फरार
गुर्जरवाडा मे सर्राफ से लूट के मामले मे वांछित थे बदमाश@saharanpurpol pic.twitter.com/HpYVGFRHmO — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) January 21, 2025
What's Your Reaction?






