Hardoi News: चोरी की बाइक सहित 2 को हिरासत में लिया, घटना में शामिल बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में।
जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं वारंटी वांछित/जुआ/चोरी में संलिप्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली....
By INA News Hardoi.
जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं वारंटी वांछित/जुआ/चोरी में संलिप्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली शहर पुलिस द्वारा शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन सवारी होने के कारण रोका गया। पुलिस टीम द्वारा वाहन के कागजात न मिलने पर वाहन संख्या को ई-चालान एप से चेक किया तो उपरोक्त मोटर साइकिल सौरभ सिंह पुत्र परशुराम निवासी ग्राम नरसिघौली पोस्ट बिटौली थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर के नाम पर पंजीकृत पायी गयी तथा एप मे दिये गये मोबाइल नम्बर से बात की गयी तो सौरभ सिंह द्वारा बताया गया कि मेरी मोटरसाइकल अपाचे 18 फरवरी 2025 को रात्रि में सीतापुर सचिवालय के पास से चोरी हो गयी थी। जिसके सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 34/ 25 धारा 303 ( 2 ) बीएनएस थाना नैमिसारणय जनपद सीतापुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
कोतवाली शहर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्तगण शिवम गौतम सुभाषचन्द्र निवासी जिगिनियापुर थाना टडियावां जनपद हरदोई, अभिमन्यू उर्फ अभिपुत्र जगरुप निवासी कटटा गौठा थाना टडियावां जनपद हरदोई को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा उनके कब्जे से चोरी की एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई। इस संबंध में कोतवाली शहर पर मु0अ0सं0 263/25 धारा 35 (2) / 317 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
What's Your Reaction?