हरदोई न्यूज़: बाढ़-आपदा में गौवंशों का पोषक बनी सुरभि गौ सेवा समिति।
हरदोई। जिले के कई इलाकों में आई बाढ़-आपदा से इंसान व बेजुबान दोनों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। सहयोग की दृष्टि से लोग समाज से निकलकर बाहर भी आ रहे हैं। इसी बीच सुरभि गया सेवा समिति बेजुबानों के लिए पोषक के रूप में कार्य कर रही है।
बाढ़ के प्रभाव से बेजुबानों पर आए संकट को कम करने के लिए सुरभि गौ सेवा समिति के प्रशांत गुप्ता, अर्पित गुप्ता, विशु अग्निहोत्री आदि सेवकों ने संयुक्त रूप से बेजुबानों के लिए चारे की व्यवस्था कर उनके खान-पान के लिए सहयोग क़िया।
इसे भी पढ़ें:- बिहार ही नहीं बाजार में होगी यूपी की लीची की बहार- योगी सरकार बागवानी को लगातार दे रही प्रोत्साहन।
उन्होंने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद का भी आभार जताया कि जिलाधिकारी ने इस कार्य में वाहन की व्यवस्था कराकर उनका सहयोग किया। बता दें कि सुरभि गौ सेवा समिति द्वारा गौवंशों की सहायता की जाती है और बेसहारा गौवंशों के लिए चारे आदि की व्यवस्था की जाती है।
What's Your Reaction?