Rajasthan News: राजस्थान में अर्धनग्न होकर दिव्यांगों ने किया प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग। 

दिव्यांगों का कहना है कि सरकार (Government) उनकी मांगों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही। दिव्यांगों ने बताया कि पिछली सरकार में कांग्रेस पार्टी (congress party) ने...

Mar 5, 2025 - 15:31
 0  25
Rajasthan News: राजस्थान में अर्धनग्न होकर दिव्यांगों ने किया प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग। 

राजस्थान के एक जिले में दिव्यांगों के द्वारा अर्धनग्न होकर कलेक्टर परिसर में प्रदर्शन किया गया। जहां दिव्यांगों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उनकी जायज मांगो की अनदेखी की जा रही।

  • दिव्यांगों का अनिश्चितकालीन धरना जारी

भरतपुर और डीग जिले में दिव्यांग अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। यहां दिव्यांगों ने  3 मार्च से अर्धनग्न होकर अपना धरना प्रदर्शन जारी किया था जो कि अभी भी जारी है। कलेक्टर परिसर में लगातार अपनी मांगों को लेकर दिव्यांग धरना दे रहे हैं। दिव्यांगों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही। दिव्यांगों ने बताया कि पिछली सरकार में कांग्रेस पार्टी ने दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन में 15% की हर साल बढ़ोतरी की बात कही थी लेकिन इस सरकार में सिर्फ ₹100 बढ़ाये गए हैं। वही हम लोगों को कोई भी बेहतर सुविधा नहीं दी जा रही।

  • 1250 रुपए में जीवन यापन कैसे संभव?

भरतपुर के जिले से दिव्यांग जन सहयोग समिति जिलाध्यक्ष हर गोविंद यादव ने महंगाई के इस दौर में पेंशन की समस्या और दिव्यांगजनों की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उनका कहना है कि 1250 रुपये में जीवन यापन करना असंभव है, और सरकार से उनकी प्रमुख मांग 'एक देश, एक पेंशन' लागू करने की है, ताकि सभी नागरिकों को समान और पर्याप्त पेंशन मिल सके।

आगे कहा कि विधवा, बुजुर्ग और दिव्यांगजनों की पेंशन पिछले कई महीनों से रुकी हुई है, और पालनहार योजना की सहायता भी बंद पड़ी है। इस स्थिति को लेकर दिव्यांगजनों ने कुछ महीने पहले भीख मांगकर विरोध जताया था, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अब वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं और उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो प्रदर्शन और उग्र हो सकता है, और इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

Also Read- भगवान जगन्नाथ का विदेश में एक महिला ने शरीर के इस हिस्से पर बनवाया टैटू, विवाद हुआ शुरू।

  • बजट में दिव्यांगों के लिए कुछ नहीं

डीग जिले से दिव्यांग जन सहयोग समिति के जिला अध्यक्ष संजय सिंह फौजदार ने कहा कि राजस्थान सरकार के द्वारा जो बजट पास किया गया है उसमें दिव्यांगों के लिए कुछ भी नहीं है। पहले दिव्यांगों को स्कूटी दी जाती थी लेकिन अब देना बंद कर दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने दिव्यांगों को 5% तक प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण देने की बात कही थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किया गया। दिव्यांगों के पास किसी भी तरीके के रोजगार के अवसर नहीं है। दिव्यांग हर तरह से परेशान है।

हम मांग करते है कि पालनहार योजना, वृद्धावस्था पेंशन और दिव्यांग पेंशन समय पर मिलें। इसके साथ ही उन्होंने 'एक देश, एक चुनाव' की तर्ज पर 'एक देश, एक पेंशन' नीति लागू करने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती, तो उनका आंदोलन और तेज हो सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।