जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आरओ/एआरओ परीक्षा 2025 की तैयारियों का किया निरीक्षण।
Hardoi RO/ARO Exam 2025: जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने 27 जुलाई दिन रविवार को होने वाली आरओ/एआरओ (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 को सकुशल....
जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने 27 जुलाई दिन रविवार को होने वाली आरओ/एआरओ (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 को सकुशल संपन्न कराने हेतु विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया। सबसे पहले दोनों अधिकारी न्यू हाइट्स स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, क्लासरूम व पार्किग आदि की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था प्रांगण के बाहर कराई जाए। केंद्र पर सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक सभी उपाय सुनिश्चित किया जाए।
न्यू हाइट्स स्कूल के उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सेंट जेम्स स्कूल पहुंचे वहाँ उन्होंने क्लॉक रूम की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कंट्रोल रूम में जाकर सीसीटीवी कैमरे की सक्रियता की जांच की। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के दौरान केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं चॉक चौबंद रखी जाए। सेंट जेम्स के बाद दोनों अधिकारी सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानाचार्य व परीक्षा में लगे अन्य अधिकारियों से बात की। उन्होंने कक्ष में जाकर व्यवस्थाओं को देखा जिलाधिकारी ने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था परिसर के बाहर कराई जाए। मुख्य द्वार के पास क्लॉक रूम की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read- नानक गंज झाला में पुलिस चौकी के लिए स्थल चिन्हीकरण: डीएम और एसपी ने किया भ्रमण, कार्रवाई के निर्देश।
What's Your Reaction?