Hardoi: जिलाधिकारी अनुनय झा ने बाबा लक्ष्मण दास वृहद गौशाला अमिरता का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं की सराहना की।
सम्पूण समाधान दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी अनुनय झा ने ब्लाक भरखनी के बाबा लक्ष्मण दास वृहद गौशाला आश्रय स्थल अमिरता का निरीक्षण किया
Hardoi: सम्पूण समाधान दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी अनुनय झा ने ब्लाक भरखनी के बाबा लक्ष्मण दास वृहद गौशाला आश्रय स्थल अमिरता का निरीक्षण किया तथा गौशाला में गौ माता को माला पहनाकर गुण-चना व हरा चारा दिखालाया तथा वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गौशाला में 12 एकड़ में बोये गये हरे चारे, तालाब, मत्स्य पालन, सीसी कैमरा, पशुओं की चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, टीन शेड एवं ठंढ से बचाव हेतु तिरपाल आदि व्यवस्थाओं को देखा तथा प्रशंसा की।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं ग्राम प्रधान से कहा कि गौशाला में जैविक विधिसे फल, फूल व सब्जी के रोपित कराये तथा जैविक खेती के लिए लोगों को जागरूक करें। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने डीएम को जैविक खेती से तैयार हरी सब्जी प्रदान की।
निरीक्षण में उप जिलाधिकारी मंयक कुण्डू, सीवीओ अशोक कुमार सिंह, बीडीओ भरखनी, एडीओ पंचायत, पशु चिकित्सा अधिकारी भरखनी व अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?