Hardoi: सवायजपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश।
तहसील सवायजपुर में आहूत सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजना आयुष्मान कार्ड,
Hardoi: तहसील सवायजपुर में आहूत सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजना आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना एवं पेंशन आदि योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारी लाभान्वित करायें। उन्होने नगर निकाय के ईओ को निर्देश दिये भीषण ठंढ के दृष्टिगत रखते हुए नगर के मुख्य-मुख्य चौराहों, बस स्टाप, रैन बसेरा, अस्पताल एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों के पास प्राथमिकता पर अलाव जलवायें ताकि आने-जाने एवं आम जनमानस को राहत मिले और खण्ड विकास अधिकारी आवश्यकतानुसार ग्राम पंचायतों एवं ग्रामों में अलाव जलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आपसी भूमि विवाद शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के कानूनगों एवं लेखपालों को निर्देश दिये इन प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गांव में जाकर ग्राम प्रधान, सचिव, अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं स्वयं की उपस्थित में दोनों पक्षों की सहमति अनुसार निष्पक्ष करायें। सरकारी एवं गरीबों की भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भूमि पर अवैध कब्जों के प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए संबंधित थाने की पुलिस के सहयोग से समस्त सरकारी एवं गरीबों की भूमि कब्जा मुक्त करायें और कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करायें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में विद्युत, राशन, पेंशन आदि विभाग की शिकायतों के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय पर करायें और निस्तारण की जानकारी शिकायतकर्ता का उपलब्ध कराये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एक विकंलाग को कम्बल प्रदान किया तथा अन्तोदय कार्ड बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 भावनाथ पाण्डे, डीएफओ जेबी शेंडे, उप जिलाधिकारी मंयक कुण्डू व तहसीलदार विनोद कुमार सवायजपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित जिलास्तरीय अधिकारी, बीडीओ, ईओ, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष एवं फरियादी आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?