महाकुम्भ (Maha Kumbh) के कुशल प्रबंधन को नासिक कुम्भ में किया जाएगा लागू, 20 सदस्यीय टीम करेगी अध्ययन

इस दल का नेतृत्व नासिक के मंडलायुक्त प्रवीण गेडम (IAS) कर रहे हैं। उनके साथ कलेक्टर और जिलाधिकारी जलज शर्मा (IAS) तथा स्पेशल आईजी पुलिस, नासिक रेंज दत्तात्रय कराले (IPS) शामिल हैं। यह दल मंग...

Feb 17, 2025 - 23:23
 0  34
महाकुम्भ (Maha Kumbh) के कुशल प्रबंधन को नासिक कुम्भ में किया जाएगा लागू, 20 सदस्यीय टीम करेगी अध्ययन

सार-

  • नासिक के अधिकारियों का प्रयागराज दौरा, योगी सरकार के महाकुम्भ (Maha Kumbh) प्रबंधन के अनुभवों से लेंगे सीख
  • भीड़ नियंत्रण से लेकर स्वच्छता तक सभी व्यवस्थाओं का करेंगे अवलोकन, नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुम्भ 2027 की तैयारी शुरू

By INA News Maha Kumbh Nagar.

महाकुम्भ (Maha Kumbh) 2025 ने अपने उत्कृष्ट प्रबंधन से देश और दुनिया के लिए एक मिसाल पेश की है। इसका अध्ययन करने के लिए देश और दुनिया से लोग आ रहे हैं। इसी क्रम में नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुम्भ 2027 के सफल आयोजन की तैयारी के लिए नासिक के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल भी सोमवार देर रात प्रयागराज पहुंच रहा है। 20 सदस्यीय यह दल महाकुम्भ (Maha Kumbh) 2025 में योगी सरकार द्वारा किए गए प्रबंधन के विभिन्न प्रबंधन को देखेगा और उससे सीखकर 2027 में होने जा रहे कुम्भ की तैयारी करेगा। 

  • दो दिन तक अध्ययन करेगी टीम

इस दल का नेतृत्व नासिक के मंडलायुक्त प्रवीण गेडम (IAS) कर रहे हैं। उनके साथ कलेक्टर और जिलाधिकारी जलज शर्मा (IAS) तथा स्पेशल आईजी पुलिस, नासिक रेंज दत्तात्रय कराले (IPS) शामिल हैं। यह दल मंगलवार और बुधवार को महाकुम्भ (Maha Kumbh) में विभिन्न स्थलों का दौरा करेगा और योगी सरकार द्वारा की गईं पहल का अवलोकन करेगा।

Also Read: महाकुम्भ (Maha Kumbh) के सेंट्रल हॉस्पिटल की सुविधाएं देख अमेरिका, लंदन, ऑस्ट्रेलिया और इजरायल वाले भी दंग

इसमें प्रमुख रूप से भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन प्रतिक्रिया, यातायात और परिवहन प्रबंधन, घाट और नदी जल प्रबंधन, स्वास्थ्य और चिकित्सा व्यवस्था, टेंट सिटी और आवास प्रबंधन, स्वच्छता और कचरा प्रबंधन, पेयजल और शौचालय सुविधाएं, अखाड़ों और महंतों के साथ समन्वय समेत 
प्रोटोकॉल और सुरक्षा व्यवस्था का अध्ययन करेंगे। 

  • नासिक कुम्भ 2027 के लिए बनेगी बेहतर योजना

मंडलायुक्त प्रवीण गेडम ने कहा, "महाकुम्भ (Maha Kumbh) 2025 का प्रबंधन अद्वितीय और अनुकरणीय है। यहां से मिली सीखों को हम नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ 2027 में लागू करेंगे।" उन्होंने कहा कि यह अध्ययन दौरा हमारे लिए बेहद उपयोगी है। कुम्भ जैसे विशाल आयोजन में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय और सेवा भावना का महत्व सबसे बड़ा है। 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के बीच सुरक्षा और शांति बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है। यहां के अनुभवों से हम नासिक कुम्भ में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow