Uttarakhand News: कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत।
राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित केलाखेड़ा में हाईवे पर ईको कार की टक्कर से मोपेड(स्कूटी) सवार केलाखेड़ा रत्नमड़ैया निवासी 62 वर्षीय अहमद...

रिपोर्टर: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित केलाखेड़ा में हाईवे पर ईको कार की टक्कर से मोपेड(स्कूटी) सवार केलाखेड़ा रत्नमड़ैया निवासी 62 वर्षीय अहमद हसन गंभीर उसे घायल हो गए जिन्हें सरकारी अस्पताल बाजपुर लाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।केलाखेड़ा नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष अकरम पठान एवं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद शफी मौके पर पहुंच गए। परिजन शव का पोस्टमार्टम करना नहीं चाहते थे।
मृतक की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।तेज रफ्तार से आ रही ईको कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गए जीने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। ईको कार वाला मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया।जिस पर अकरम पठान अस्पताल से परिजनों के साथ शव को लेकर चले गए। परिचय उन्होंने बताया बताया जा रहा है कि अहमद हसन मोपेड पर गुड बेचने जा रहे थे।
What's Your Reaction?






