MP News: बेख़ौफ़ अपराधीयों को नही रह गया पुलिस का कोई डर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के शक में युवक पर जानलेवा हमला।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के शक में युवक पर जानलेवा हमला, चाकू और बेसबॉल बैट से बेरहमी से पीटा,टिकारी क्षेत्र की घटना, पुलिस कर रही मामले की जांच ....

रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है इसका अंदाजा आप जिला मुख्यालय पर हो रहे नए नए मममलो से लगा सकते है आये दिन नई नई वारदात को अंजाम दिया जा रहा है अभी हाल ही में पेट्रोल पंप पर संचालक और उसके भतीजे पर चाकू से हमला किया गया था कि अब कोतवाली थाना क्षेत्र से एक सनसनी खेज मामला सामने आया जहाँ सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक पुराने वीडियो के शक में युवक को बेरहमी से मारपीट की गई है यह घटना बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टिकारी के नागदेव मंदिर के पास की है, जहां देर रात लगभग 11:30 बजे आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक निहाल पिता गफ्फार खान, निवासी आज़ाद वार्ड, को कुछ लोगों ने उस वायरल वीडियो से जोड़ते हुए शक के आधार पर रास्ते में रोक लिया। उस वायरल वीडियो में कुछ युवक गन और चाकू लहराते हुए दिखाई दे रहे थे, और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा था।
शक के आधार पर निहाल को चाकू और बेसबॉल बैट से बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसका एक हाथ टूट गया और शरीर में कई अंदरूनी चोटें आईं। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल हालत में निहाल को बैतूल जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे भर्ती कर लिया है। फिलहाल उसका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़ित निहाल के बयान दर्ज किए।
#मध्यप्रदेश बेख़ौफ़ अपराधी नही रह गया पुलिस का कोई डर,आये दिन आ रहे नए नए मामले सामने ,
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के शक में युवक पर जानलेवा हमला, चाकू और बेसबॉल बैट से बेरहमी से पीटा,टिकारी क्षेत्र की घटना, पुलिस कर रही मामले की जांच @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/x2WTujpiqD — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) April 13, 2025
निहाल खान ( घायल युवक)
What's Your Reaction?






