Crime News: दोस्त ने की दोस्त की बेरहमी से हत्या, शरीर के किए कई टुकड़े।
महाराष्ट्र (Maharashtra) से दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है जहां पर एक दोस्त ने अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी...

महाराष्ट्र में एक दोस्त के द्वारा दोस्त की बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। यहां एक दोस्त की हत्या करने के बाद उसके कई टुकड़े कर दो अलग-अलग कुएं में फेंक दिए।
- 12वीं में पढ़ने वाले छात्र की बेरहमी से हत्या
महाराष्ट्र से दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है जहां पर एक दोस्त ने अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। मामले को लेकर बताया गया की घटना अहिल्यानगर जिले के एक गांव की है। यहां पुलिस के द्वारा 12वीं में पढ़ने वाले छात्र के शव को बरामद किया गया। शव के कई टुकड़े किए गए थे और शवों के टुकड़ों को अलग-अलग दो कुए में फेंका गया था। मृतक की पहचान श्रीगोंडा तहसील के दानेवाड़ी निवासी मौली गव्हाणे के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस के द्वारा 19 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस लगातार आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।
- पुलिस अधिकारी ने मामले को लेकर दी जानकारी
पुलिस के अधिकारी के द्वारा बताया गया कि श्रीगोंडा तहसील के दानेवाड़ी निवासी मौली गव्हाणे का रहने वाला 12वीं का छात्र पुणे में छह मार्च को एचएससी परीक्षा देने के लिए घर से निकला था और उसके बाद से लापता बताया जा रहा था। जब छात्र अपने घर पर वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने इस मामले में नजदीकी थाने में पहुंचकर मामले के बारे में जानकारी दी।
Also Read- Crime News: दंपत्ति की डायन होने के शक में की गई हत्या, सुनसान इलाके में मिले शव।
मामले को हमारी पुलिस ने गंभीरता के साथ लेना शुरू किया जांच पड़ताल की तो 12 मार्च को दानेवाड़ी गांव के पास एक कुएं में क्षत-विक्षत पैर और धड़ मिला था। अगले दिन पास में ही मौजूद दूसरे कुएं से सिर और दो कटे हुए हाथ मिले। मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की गई तो मामले में नाबालिक समेत दो संदिग्ध की भूमिका सामने आई। पुलिस के मुताबिक बताया गया कि आरोपियों ने अपने दोस्त गव्हाणे की तलवार से हत्या की फिर उसी तलवार से कई टुकड़े किए और उनको कुएं में फेंक दिया जिससे अपराधिक घटना से बच सकें।
What's Your Reaction?






