Gonda : ससुराल से लौट रहे युवक की मोटरसाइकिल गन्ना लदी ट्राली से टकराई, मौत

रनियापुर के मजरा रेहरवा निवासी गुलाबवीर (30) पुत्र निबरे कुरील ससुराल कपूरजोत में 13वीं के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। रात में मोटरसाइकिल से घर लौटते स

Dec 11, 2025 - 08:06
 0  13
Gonda : ससुराल से लौट रहे युवक की मोटरसाइकिल गन्ना लदी ट्राली से टकराई, मौत
Gonda : ससुराल से लौट रहे युवक की मोटरसाइकिल गन्ना लदी ट्राली से टकराई, मौत

गोंडा: खरगूपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। ससुराल से घर लौटते समय उसकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी गन्ना लदी ट्राली से टकरा गई। टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

रनियापुर के मजरा रेहरवा निवासी गुलाबवीर (30) पुत्र निबरे कुरील ससुराल कपूरजोत में 13वीं के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। रात में मोटरसाइकिल से घर लौटते समय गोपाल बाग चौराहा के पास यह हादसा हुआ। रात का समय होने और सड़क पर कम चहल-पहल के कारण वह काफी देर तक घायल अवस्था में पड़ा रहा। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

खरगूपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के अनुसार, गुलाबवीर दो दिन पहले मुंबई से ससुराल आया था और कार्यक्रम के बाद घर लौटते समय यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से परिवार में मातम छा गया।

Also Click : Hathras : विशेष गहन पुनरीक्षण में मतदाता सूची की मैपिंग पूरी तरह त्रुटिरहित हो, बीएलओ-सुपरवाइजरों को निर्देश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow