Gorakhpur Boiler Explosion: CM Yogi ने बॉयलर फटने से हुए हादसे का संज्ञान लिया, राहत कार्य में तेजी लाने व घायलों के समुचित उपचार के निर्देश
बता दें कि यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) के औद्योगिक क्षेत्र गीडा में बुधवार शाम को हुए तेज धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। गीडा के सेक्टर 13 स्थित टोटल फास्ट फूड की फैक्ट्री में गैस सिलेंडर के विस्फो...
By INA News Lucknow.
लखनऊ: CM योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोरखपुर (Gorakhpur) में बॉयलर फटने से हुए हादसे का संज्ञान लिया। CM ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। CM ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बता दें कि यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) के औद्योगिक क्षेत्र गीडा में बुधवार शाम को हुए तेज धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। गीडा के सेक्टर 13 स्थित टोटल फास्ट फूड की फैक्ट्री में गैस सिलेंडर के विस्फोट (Explosion) से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिनको तुरंत सीएचसी पिपरौली में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। विस्फोट (Explosion) तेज होने से चहारदीवारी, टीनशेड गिर गया और सामान बिखर गए। वहां काम कर रहे बिहार के सात मजदूर घायल हो गए। इसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सीएचसी पिपरौली के चिकित्सकों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा।
Also Click: Lucknow News: सरोजनीनगर में अवैध व्यावसायिक निर्माण, पारा में 10 रो-हाउस भवन सील
जहां से उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंचे एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव, तहसीलदार आरके कन्नौजिया मामले की जांच कर रहे है। वहीं फैक्ट्री मालिक घटना के बाद किसी का फोन नहीं उठा रहे। शुरुआती जांच में फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पाई गई है।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया है। इस हादसे से मजदूरों के परिजनों में फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। सभी घायल स्थानीय निवासी हैं। गीडा सेक्टर 13 में प्लाट नंबर डी 20 में हिमांशु मणि त्रिपाठी की टोटल फास्ट फूड प्रोडक्ट लिमिटेड नाम से फैक्ट्री है।
इनके यहां गत्ता, पत्तल, दोना समेत जूनियर नाम से चाउमीन बनाया जाता है। फैक्ट्री में ठीकेदार के जरिए मजदूरों से काम लिया जाता है। बुधवार की शाम को फैक्ट्री में काम चल रहा था। फिलहाल इस घटना ने गीडा क्षेत्र की फैक्ट्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा किया है। थानाध्यक्ष गीडा विजय सिंह ने कहा है कि मामले को देखा जा रहा है।
जो भी कमियां निकलकर आएंगी उसके लिए जिम्मेदार से जवाब तय किया जाएगा। घायलों में उमर फारूख और माजिद की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों के शरीर का अधिकतर हिस्सा जल गया है। सिर समेत शरीर के अन्य जगहों से खून निकल रहे है। मौके पर मौजूद फैक्ट्री के जिम्मेदारों का कहना है कि एलपीजी सिलेंडर फटने से विस्फोट (Explosion) हुआ है।
जबकि अधिकारियों के निरीक्षण में वहां पर सिलेंडर का कोई टुकड़ा नहीं बरामद हुआ। अधिकारियों ने घायल बिहार के शेरलंगा अररिया के उमर फारूख, मुबारक, बागडाडा अररिया के माजिद, ईशा, तारन अररिया के लड्डू, बिलाल और सरलंगा अररिया के सलमान एंबुलेंस से सीएचसी पिपरौली भिजवाया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
What's Your Reaction?