Bajpur: स्वामी विवेकानन्द जयंती पर एनएसएस की भव्य जागरूकता रैली।
स्वामी विवेकानन्द जयन्ती (राष्ट्रीय युवा दिवस)के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज बाजपुर के
ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
बाजपुर। स्वामी विवेकानन्द जयन्ती (राष्ट्रीय युवा दिवस)के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज बाजपुर के स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र कुमार वर्मा और सहायक प्रीति शर्मा, खुशबू शर्मा, मानसी के निर्देशन में नगर में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली के माध्यम से उन्होंने राष्ट्रीय युवा दिवस और विवेकानंद के विचारों का प्रकटीकरण किया। आज राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज बाजपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार मित्तल और विशिष्ट अतिथियों के रूप में विद्यालय के कोषाध्यक्ष राजेश गर्ग ,सदस्य रमेश गर्ग और बाजपुर इंटरमीडिएट कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संचालक हरीश कुमार सक्सेना उपस्थित रहे।उद्बोधन में जिला संघचालक हरीश कुमार सक्सेना ने किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार मणि त्रिपाठी,सत्येंद्र कुमार।इस अवसर पर पूर्व प्रधान हरप्रीत सिंह पन्नू, विद्यालय के आचार्य प्रकाश चंद्र भट्ट, मनोज सिंह ,सचिन चौधरी, नवदीप सिंह पन्नू,जसप्रीत सिंह पन्नू ,श्याम सिंह कुंवर, जंगीर चंद, आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?