Hapur News: उधारी के 1000 रू नहीं दिए तो सुआं घोंपकर कर दी दोस्त की हत्या, घर में मचा कोहराम

सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आर्य नगर निवासी अजय पुत्र मदनलाल ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। अजय का पबला गांव निवासी टिंकू के साथ...

Apr 10, 2025 - 00:17
 0  47
Hapur News: उधारी के 1000 रू नहीं दिए तो सुआं घोंपकर कर दी दोस्त की हत्या, घर में मचा कोहराम

By INA News Hapur.

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात 1000 रुपयों के लेनदेन के विवाद में ई-रिक्शा चालक अजय कुमार (33) की हत्या कर दी गई। अजय कुमार न्यू आर्य नगर में रहता था और ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। मंगलवार रात वह डुहरी पेट्रोल पंप के पास गांव पबला के टिंकू के साथ था। मरने से पहले मृतक ने हत्यारोपी का नाम परिजनों को बताया। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी टिंकू को गिरफ्तार कर लिया है। मोहल्ला न्यू आर्य नगर निवासी अजय कुमार ई-रिक्शा चलाता था।

मंगलवार रात वह डूहरी पेट्रोल पंप के पास गांव पबला निवासी टिंकू के साथ मौजूद था। दोनों के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गुस्से में आकर अजय पर बर्फ तोड़ने वाले सुएं से दो से तीन वार कर दिए। हमले में अजय गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

Also Read: Hardoi News: ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभाग की बैठक में DM द्वारा 5 विकास खंडो को 'कारण बताओ' नोटिस जारी करने के निर्देश

मौके पर पहुंचे अजय के अन्य दोस्त ने उसका वीडियो बनाया, जिसमें उसने बताया कि उसकी हत्या गांव पबला निवासी टिंकू ने की है। इसके बाद घायल को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मामले की पुलिस को सूचना दी। सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आर्य नगर निवासी अजय पुत्र मदनलाल ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। अजय का पबला गांव निवासी टिंकू के साथ पैसों का लेनदेन था।

डूहरी पेट्रोल पंप के पास अजय और टिंकू में पैसों के लेनदेन को लेकर वाद विवाद हो गया। इस दौरान आरोपी टिंकू ने अजय के साथ मारपीट शुरू कर दी और उस बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला कर दिया। जिससे अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अजय को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अजय के तीन बेटियां और एक बेटा है। पुलिस के अनुसार अजय ने कुछ दिन पहले टिंकू से पांच हजार रुपये उधार लिए थे। टिंकू भी ई-रिक्शा चलाता है और अजय का दोस्त है। अक्सर दोनों साथ रहते थे।

अजय ने उधार लिए पांच हजार में से चार हजार रुपये लौटा दिए थे। लेकिन बार-बार तकादा करने के बाद भी वह एक हजार रुपये नहीं लौटा रहा था। जिसके कारण मंगलवार रात दोनों का आपस में विवाद हुआ और टिंकू ने अजय की पीठ में सुआं घोप दिया। सुआं पीठ में बाईं ओर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक शादीशुदा था, उसके तीन बेटी और बेटा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow